मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक रही CONGRESS: विश्वास सारंग - ब्लैक फंगस

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ब्लैक फंगस से निपटने के लिए सरकार लगातार काम कर रही हैं. वहीं कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पेट्रोल-डीजल के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं.

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Jun 11, 2021, 1:59 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में अनलॉक के बाद जैसे-जैसे बाजार खुल रहे हैं. वैसे-वैसे लोगों की भीड़ बाजार में नजर आ रही हैं, लेकिन लगातार वैक्सीनेशन का काम भी किया जा रहा है. शुक्रवार को कई जगह कैंप लगाकर टीकाकरण का काम किया गया. इसमें सिर्फ उनके आधार कार्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किए गए. अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं था, तो उसके आधार का नंबर लेकर भी अधिकारी वैक्सीनेशन का काम करवाते दिखे. इधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने लोगों के बढ़ते रुझान को लेकर प्रसन्नता जाहिर की हैं.

नहीं की जायेगी कोई कमी

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में रोजाना 80 हजार से अधिक टेस्टिंग की व्यवस्था की गई हैं. इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. वैक्सीन की आपूर्ति में कुछ कमी थी, उसे पूरा कर लिया गया हैं. लगातार कोरोना संक्रमण के केसेस कम आ रहे हैं. रोजाना लगभग 80 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं. पॉजिटिविटी दर भी लगातार कम हो रही है. वहीं ब्लैक फंगस के आ रहे मामलों पर भी विश्वास सारंग ने कहा कि इस बीमारी से लगातार मुकाबला किया जा रहा हैं. इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा कोई भी कमी नहीं की जाएगी.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि ब्लैक फंगस बीमारी से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हर चुनौती से डटकर मुकाबला किया जायेगा. सारंग ने दिग्विजय सिंह के पेट्रोल-डीजल को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन पर कहा कि वह राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं, जबकि पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों के लिए कमलनाथ सरकार जिम्मेदार हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारें 18 प्लस को वैक्सीन लगाने में असफल रही हैं. इसलिए केंद्र ने इसका बीड़ा उठाया है.

black fungus के मरीजों को मिली सौगात, Hamidia Hospital में आई नई मशीन, आधे घंटे में होगी सर्जरी



बढ़ते हुए दामों को लेकर कांग्रेस देश भर में लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पेट्रोल-डीजल के मामले में सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रही हैं. पेट्रोल के बढ़े हुए दाम कमलनाथ सरकार की देन हैं. कमलनाथ सरकार के समय ही पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे थे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगर तेल के दाम बढ़ते हैं, तो उसका असर सभी जगह पड़ता हैं.


केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन को भारत के अलावा अन्य देशों में देने पर सारंग ने कहा कि कांग्रेस वैक्सीन को लेकर लगातार भ्रम फैला रही हैं. शर्त के मुताबिक, वैक्सीन कुछ देशों को देनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details