मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए हर मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य विभाग, मंत्री विश्वास सारंग ने दी जानकारी - mp news

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है. ब्लैक फंगस से निपटने के लिए भी तमाम तैयारियां की जा रही हैं.

Medical Education Minister Vishwas Sarang's statement
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान

By

Published : May 14, 2021, 1:50 PM IST

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम के लिए अभियान चल रहा है. प्रत्येक घर में जाकर कोरोना सर्वे किया जा रहा है. इस दौरान अगर किसी में कोरोना लक्षण पाए जाते हैं तो टेस्ट किया जा रहा है. वहीं, पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज किया जाएगा.

सीएम ने गरीब बच्चों को लिए योजना शुरू की
मंत्री सारंग ने बताया कि मुख्यमंत्री की सोच है कि समाज में वो तबका, जो आर्थिक रूप से कमजोर है. उन्हें 5 महीने का राशन मिले. इसके लिए स्ट्रीट वेंडर्ज को पैसा दिया गया है. अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है, तो उसे भी राशन दिया जाएगा. जो नहीं देगा उसके खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान

ऐसे भागेगा कोरोना! मुख्य मार्गों पर किया हवन, पूरे शहर में घूमे

ब्लैक फंगस के लिए योजना शुरू
ब्लैक फंगस इन्फेक्शन को रोकने के लिए उच्च स्तरीय बैठक कि गई है. इसमें अमेरिका से भी डॉक्टर जुड़े थे. उनकी सलाह पर अमल किया जा रहा है. भोपाल और जबलपुर मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस को लेकर यूनिवर्स शुरू की जा रही है, जहां 10 बिस्तर की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि गांव में मेडिकल किट बांटना सही निर्णय.

ABOUT THE AUTHOR

...view details