भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने और इसके नेता पद बचाने के लिये सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं. युवक कांग्रेस इस नीति का विरोध कर रही है, क्योंकि हमारी सरकार गरीब और जनता के कल्याण के लिये काम कर रही है. युवक कांग्रेस चंद गुंडे बदमाशों को जोड़कर प्रदर्शन कर रही है. सारंग ने कहा कि वैक्सीन को लेकर हम लगातार जनजागरण एवं वन टू वन मार्किंग कर रहे हैं. जिन बच्चों को पहला डोज लगा है. हम उनके अभिभावकों को समय से सूचना देकर दूसरा डोज़ लगवाने की अपील कर रहे हैं. जब तक वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगाए जाएंगे, तब तक वैक्सीन का पूरा असर नहीं होता. सभी पात्र लोग वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं.
सिंधिया ने जनता के लिए काम किया :मंत्री सारंग ने कहा कि लक्ष्मण सिंह जैसे धैर्यवान नेता का इस तरह की बातों पर समय व्यर्थ करना आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि सिंधिया प्रदेश और देश के वो नेता हैं जिन्होंने जनता की सेवा करने का काम किया है. सिंधिया ने कांग्रेस की जड़ें हिला दी है. इसीलिये कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. सिंधिया के कारण ही कांग्रेस की भ्रष्टाचार की अर्थव्यवस्था खत्म हुई है.