भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कोरोना के नए वैरियंट को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. अभी इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है. नए वैरिएंट का कितना असर होगा और यह कितना घातक है, इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं है. सारंग कहते हैं कि इसके बाद भी हम पूरी तरह से सतर्क हैं और हर स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं. किसी भी तरह के नए प्रतिबंध लगाने पर अभी कोई विचार नहीं है.
कांग्रेस पर कसा तंज :कांग्रेस प्रवक्ता के रामनवमी को लेकर बयान पर मंत्री सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस केवल चुनाव के वक़्त भगवान को याद करती है. दिग्विजय सिंह द्वारा अरुण यादव की तारीफ़ पर मंत्री सारंग ने कहा कि अभी तारीफ करने से क्या मतलब. लोकसभा चुनाव के समय दिग्विजय सिंह ने अरुण यादव की खंडवा सीट पर रोड़ा अटकाया था. मंत्री सारंग ने कहा कि पहले कांग्रेस अपने रिपोर्ट कार्ड के पहले पन्ने में 15 महीने की विफलताएं और भ्रष्टाचार की जानकारी दे. शाहिद कबाड़ी का समर्थन करने पर मंत्री सारंग ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता उनको संरक्षण देते हैं, जो बेटियों के साथ अनर्गल हरकत करते हैं.