मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मांग पर विचार जारी, हठधर्मिता न करें जूनियर डॉक्टर: विश्वास सारंग - भोपाल न्यूज

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर कहा कि ऐसे समय हड़ताल करना ठीक नहीं.

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : May 31, 2021, 2:52 PM IST

भोपाल।जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ऐसे समय हड़ताल पर जाना ठीक नहीं है. पीड़ितों को डॉक्टर्स की जरूरत हैं. जुडा की चार मांगे मानी गई हैं. फिलहाल स्टाइपेंड बढ़ाने की प्रोसेस जारी है. वहीं उन्होंने कहा कि मांग पर विचार जारी हैं. जूनियर डॉक्टर्स हठधर्मिता न करें.

बाजारों में लापरवाही न हों

अनलॉक होने के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि भोपाल में हमने कोरोना सेफ्टी टीम का गठन किया हैं. यह टीम बाजारों की मॉनिटरिंग करेगी. किसी भी तरह की लापरवाही न हों, यह सुनिश्चित किया जाएगा. न्यू मार्केट में प्रतिष्ठानों के सामने गोले बनवाए जाएंगे. सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी हिदायत दी जा रही हैं.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

Selfie लो, Corona भगाओ: 'मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार' Campaign शुरु, Corona Free परिवार के साथ ली जाएगी सेल्फी


तीसरी लहर को रोकने की तैयारी

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा कि तीसरी लहर के संदर्भ में बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं. सीएम बाल कल्याण योजना की शुरुआत की गई है. बेसहारा बच्चों के साथ सरकार खड़ी है.

पेनड्राइव देने से मुकर गए कमलनाथ


कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर स्लोगन चेंज कर दिया गया हैं. कमलनाथ ने देश को बदनाम किया है, जनता सब जानती है. कमलनाथ ने पहले कहा कि पेनड्राइव है, फिर मुकर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details