भोपाल।जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ऐसे समय हड़ताल पर जाना ठीक नहीं है. पीड़ितों को डॉक्टर्स की जरूरत हैं. जुडा की चार मांगे मानी गई हैं. फिलहाल स्टाइपेंड बढ़ाने की प्रोसेस जारी है. वहीं उन्होंने कहा कि मांग पर विचार जारी हैं. जूनियर डॉक्टर्स हठधर्मिता न करें.
बाजारों में लापरवाही न हों
अनलॉक होने के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि भोपाल में हमने कोरोना सेफ्टी टीम का गठन किया हैं. यह टीम बाजारों की मॉनिटरिंग करेगी. किसी भी तरह की लापरवाही न हों, यह सुनिश्चित किया जाएगा. न्यू मार्केट में प्रतिष्ठानों के सामने गोले बनवाए जाएंगे. सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी हिदायत दी जा रही हैं.