भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वैक्सीनेशन की पूर्ति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि वैक्सीन की पूर्ति के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. वैक्सीन की पूर्ति के लिए ग्लोबल टेंडर निकाल कर रहे हैं. वैक्सीन वेस्टेज की दर हमारे आंकड़ों में 1.3 फीसदी है, जबकि केंद्र के आंकड़े ज़्यादा बता रहे हैं, हम केंद्र सरकार से बात कर रहे हैं, मिस कम्युनिकेशन के कारण ऐसा हो सकता है.
18+ के लिए स्पॉट बुकिंग की सुविधा
मंत्री सारंग ने बताया कि 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन की नई व्यवस्था की गई है. इसके तहत स्पॉट बुकिंग की जा रही है. रजिस्ट्रेशन के तत्काल बाद ही लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. इससे वैक्सीनेशन मैं तेजी आई है और जो लोग परेशान हो रहे थे. वह आसानी से लगवा पा रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीण वेक्सीनैशन सेंटर्स में अब पंचायत के लोगों को ही टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है, यहां संबंधित पंचायत क्षेत्र के लोगों को ही वैक्सीनेशन की सुविधा मिल सकेगी.
अनलॉक पर स्थिति स्पष्ट नहीं
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन को अनलॉक करने की तैयारियों को लेकर शासन प्रयासरत है. लेकिन भोपाल, इंदौर को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट्स निराधार हैं. अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है, हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कf क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप निर्णय लेंगे, इसलिए ऐसी जानकारियां प्रसारित नहीं होने चाहिए. शासन द्वारा कोविड अनलॉक को लेकर तमाम व्यवस्थाओ के लिए मंत्रियों के 6 समूह बनाये गए हैं.