भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह यूपी में जा रहे हैं, इसे लेकर सारंग ने पूछा है कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं हैं. ऐसे में वहां क्यों जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वह जहां जाते हैं वहां बंटाधार हो जाता है. वही सारंग ने बताया कि प्रदेश में कोविड कैसेस कम हो रहे हैं, लेकिन नई पाबंदियों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. साथ ही अब प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों में आईवीएफ सेवा शुरू की जाएगी.
'बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना'
कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह यूपी में कॉन्फ्रेंस करने के लिए जा रहे हैं, ऐसी जानकारी मिली है. लेकिन वहां क्यों जा रहे हैं यह सोच का विषय है, जिस तरह से उनका नाम कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल नहीं है. ऐसे में उनका वहां जाना तो यही होगा कि जहां जहां जाते हैं वहां बंटाधार ही करा कर आते हैं. वहीं पंजाब में कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट के रूप में चन्नी का नाम घोषित करने पर कहा कि इससे यह सिद्ध हो गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू को 11 खिलाड़ियों में भी जगह नहीं मिल पाई है.
प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी, सांसद के मोबाइल पर भेजी गईं आपत्तिजनक तस्वीरें