मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान परस्त हैं दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी पढ़े-लिखें या छोड़ दें राजनीतिः विश्वास सारंग - दिग्विजय सिंह पाकिस्तान परस्त

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के पोस्टर को हिंदू धर्म का अपमान बताया है, साथ ही दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान परस्त बताते हुए राहुल गांधी को पढ़ने-लिखने की सलाह दे डाली.

vishwas sarang
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Aug 31, 2021, 2:30 PM IST

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर कांग्रेस और दिग्विजय सिंह व राहुल गांधी को घेरा है, सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान से जुड़े लोगों को संरक्षण देने की आदत है. देश को तोड़ने वाली ताकतों को संरक्षण देने का काम कांग्रेस करती है. वहीं राहुल के अल्प ज्ञान पर भी उन्होंने सवालिया निशान लगाए. कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में कमलनाथ को कृष्ण दिखाने पर सारंग का कहना है कि मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर पोस्टर लगाया है, जिसके खिलाफ कांग्रेस को भी कार्रवाई करनी चाहिए.

Love Jihad MP टू बिहार वाया दिल्ली! पहचान छिपाकर Facebook पर दोस्ती, फिर कट्टे की नोक पर रेप-अपहरण

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर विश्वास सारंग का कहना है कि ट्वीट कर के समाज में वैमनस्य फैलाने वाले दिग्विजय सिंह इंदौर की घटना में अल्तमस, जिसने सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की थी और वह पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है, जब यह जांच में सामने आई तो दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के किसी नेता ने ट्वीट नहीं किया. दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान परस्ती करने में मजा आता है. यदि पाकिस्तान से जुड़ा कोई व्यक्ति सामने आता है तो दिग्विजय सिंह उसे लेकर ट्वीट नहीं करते हैं. अल्तमस ने उस दिन थाने में केवल प्रदर्शन नहीं किया था, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की थी. इंदौर में दंगे हो जाए, यह उसका इरादा था. उसने बिना किसी बात के एफआई होने के बाद भी प्रदर्शन किया, उसको संरक्षण देने की कोशिश कांग्रेस और दिग्विजय सिंह ने की.

जांच में सामने आया कि उसके वीडियो कॉल सोशल मीडिया अकाउंट्स सभी पाकिस्तान से जुड़े हैं, दिग्विजय सिंह को यह दिव्य ज्ञान क्यों प्राप्त नहीं हो रहा कि वह अल्तमस के खिलाफ भी ट्वीट करें और सरकार से मांग करें कि कठोर से कठोर सजा मिले. दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान से जुड़े लोगों को संरक्षण देने की आदत पड़ी है, देश को तोड़ने वाली ताकतों को संरक्षण देने का काम कांग्रेस करती है, जन्माष्टमी के मौके पर पाकिस्तान में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति और मंदिर को तोड़ा गया, एक भी कांग्रेसी नेता ने इसकी निंदा नहीं की. दिग्विजय सिंह जो उचक उचक कर ट्वीट करते हैं, उन्हें भगवान श्री कृष्ण के अपमान की याद नहीं आई.

राहुल गांधी के ट्वीट पर सारंग ने कहा कि राहुल गांधी बच्चे हैं, जो बिना पढ़े लिखे ट्वीट कर देते हैं. अनुच्छेद 15 और 25 के तहत इस देश के हर नागरिक को कानून की स्वतंत्रता दी गई है, जब मनमोहन सिंह इस देश के प्रधानमंत्री थे, तब राहुल गांधी ने एक कानून की प्रति को उनके ही सामने फाड़ा था. प्रधानमंत्री के सामने कानून की प्रति फाड़ने का जुर्म राहुल गांधी ने किया था. राहुल गांधी केवल स्क्रिप्टेड ट्वीट करते हैं, उनको सलाह देते हुए सारंग ने कहा कि पढ़ो-लिखो नहीं तो राजनीति छोड़ दो.

कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगाए गए पोस्टर पर मंत्री ने कहा कि यह हिंदू धर्म का अपमान है, कांग्रेस ने हमेशा धर्म का मजाक उड़ाया है. राम का विरोध करने वाले, मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले, राम सेतु तोड़ने का षड्यंत्र करने वाले कांग्रेसी अब एक मुस्लिम व्यक्ति से हिंदू धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं. कांग्रेस के मुस्लिम कार्यकर्ताओं का हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाना क्षमा योग्य नहीं है, यह भगवान श्री कृष्ण का अपमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details