भोपाल। मध्य प्रदेश के गांधी मेडिकल कॉलेज में धनतेरस के शुभ अवसर पर भगवान धन्वंतरि देव की पूजा अर्चना की गई. यह पहला अवसर है जब चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने धन्वंतरि देव की पूजा की. इसके बाद अब प्रत्येक वर्ष यह पूजा अर्चना जारी रहेगी. (bhopal medical college dhanteras puja) (new initiative of medical education department)
चिकित्सा शिक्षा विभाग की एक और नई पहलः मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने के बाद विभाग ने यह एक और पहल की है. इस पहल के तहत चिकित्सा शिक्षा विभाग के सभी मेडिकल कॉलेजों और विभागों में धन्वंतरि देव की पूजा की गई. धनतेरस को भगवान की जयंती के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने फैसला लिया था कि मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में यह पूजा धनतेरस के दिन की जाएगी. इसी को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां पर विधि विधान के साथ धन्वंतरि देव की पूजा अर्चना की. सारंग ने बताया कि धन्वंतरि देव आयुर्वेद और अन्य पद्धतियों के जनक हैं. ऐसे में उनकी पूजा निश्चित तौर पर चिकित्सकों द्वारा की जानी चाहिए और यह परंपरा लगातार जारी रहनी चाहिए. (every year dhanvantari worshiped in college) (new initiative of medical education department)