भोपाल। नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर 25 अगस्त को नर्मदा नदी को राखी बांधेंगी. मेधा पाटकर लंबे समय से सरदार सरोवर बांध से विस्थापित हुए लोगों के हक की लड़ाई लड़ रही है. जिसके लिए भी वे लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम कमलनाथ से भी बात कर रही है.
नर्मदा को राखी बांधकर विरोध जताएगी मेधा पाटकर, 'सरदार सरोवर बांध पर सख्ती दिखाए कमलनाथ सरकार' - Narmada Bachao Andolan,
सरदार सरोवर के गेट खोलने की मांग को लेकर मेधा पाटकर ने राजधानी के गांधी भवन में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि वह 25 अगस्त को नर्मदा नदी को राखी बांधेंगी.
25 अगस्त को नर्मदा नदी को राखी बांधेंगी मेधा पाटकर
मेधा पाटकर का कहना है की गुजरात और दिल्ली सरकार की हठधर्मिता के चलते विस्थापितों को जिंदा मारने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा है की कांग्रेस सरकार को पानी के लिए और सख्त रुख अपनाने की जरूरत है.
वर्तमान में सरदार सरोवर बांध के गेट नहीं खोलने के वजह से कई गांव डूबने की कगार पर है. कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है. लेकिन इसके बाद भी सरकार गंभीर कोई कदम नही उठा रही जो कि चिंताजनक है.