मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश की सियासत में अचानक गाय की एंट्री के क्या हैं मायने ? शिवराज के मास्टर स्ट्रोक से कांग्रेस चित ! - mp caw cabinet meeting

हमेशा से सियासत के मामा कहे जाने वाले शिवराज ने एक बार फिर ऐसा मास्टर स्ट्रोक चला कि इस बार कांग्रेस को सोचने तक का मौका भी नहीं दिया. रविवार सुबह शिवराज तुरंत गौ कैबिनेट की बैठक लेते हैं. उसके तुरंत बाद भोपाल में गाय की पूजा करते हैं और दिन होते ही अपने वायदे अनुसार पहुंच जाते हैं आगर मालवा...लेकिन प्रदेश में गाय की एंट्री अचानक कैसे हो गई.

Cow in MP politics
गाय पर राजनीति

By

Published : Nov 22, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 8:02 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में गाय पर फिर सियासत शुरु हो गई है. लेकिन ये अचानक क्यों हो रहा है. शिवराज उपचुनाव जीत चुके हैं फिर भी इतनी जल्दी किस बात की. बुधवार सुबह अचानक शिवराज ने ट्वीट कर गौ कैबिनेट की घोषणा कर दी और चौथे दिन गौ कैबिनेट बैठक भी हो गई. कहा तो ये भी जाता है कि पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल को भी गौ कैबिनेट के गठन की भनक नहीं थी. हमेशा से सियासत के मामा कहे जाने वाले शिवराज ने एक बार फिर ऐसा मास्टर स्ट्रोक चला कि इस बार कांग्रेस को सोचने तक का मौका भी नहीं दिया. रविवार सुबह शिवराज तुरंत गौ कैबिनेट की बैठक लेते हैं उसके तुरंत बाद भोपाल में गाय की पूजा करते हैं और दिन होते ही अपने वायदे अनुसार पहुंच जाते हैं आगर मालवा और वहां भी गाय के आगे नतमस्तक हो जाते हैं. लेकिन सवाल वहीं कि आखिर अचानक मध्यप्रदेश में गाय की एंट्री कैसे ?

गाय की एंट्री अचानक कैसे हो गई ?

दरअसल चिंता गाय के पालन पोषण की नहीं बल्कि हिंदुओं की आस्था की है. जो बीजेपी भली-भांति जानती है. बीजेपी गाय को अपना वोट बैंक हमेशा से मानती है तो कांग्रेस की भी नजर अब गाय पर है. जरा पीछे चलिए और याद किजिए जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार थी और कांग्रेस ने एक हजार गौशाला का फॉर्मूला प्रदेश को दे दिया और ये मुद्दा उपचुनाव में भी जमकर उठाया. लेकिन शिवराज हमेशा की तरह खिलाड़ी साबित हुए. उपचुनाव की जीत से फूले नहीं संमा रहे शिवराज ने तुरंत गौ कैबिनेट बनाकर कमलनाथ के गौशाला मिशन को पूरी तरह दबा दिया और गाय का मुद्दा कांग्रेस से झपट लिया.

ये भी पढ़ें- आगर मालवा: सीएम शिवराज ने कामधेनु गौ अभ्यारण्य में किया गौ पूजन

एक ये भी बड़ी वजह गाय की सियासत में एंट्री की

जरा याद किजिए कांग्रेस ने पशुपालकों से गोबर खरीद कर खाद बनाने की बात कही थी. इसके साथ ही अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि गौधन न्याय योजना प्रदेश में लाएंगे. शायद ये भी एक वजह रही होगी कि शिवराज ने सत्ता में लौटते ही कमलनाथ की इस कोशिश को अपनी ओर झुका दिया.

शिवराज की पहली गौ कैबिनेट में क्या हुआ

राजधानी भोपाल में पहली गौ कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सालरिया अभ्यारण में गौ पशुपालन एवं अनुसंधान केंद्र बनाया जाएगा.

  • नगरीय क्षेत्रों में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए नगरीय निकायों को जोड़ा जाएगा
  • सालरिया अभ्यारण में गौ-पशुपालन एवं अनुसंधान केंद्र बनाया जाएगा
  • समाज के सहयोग से प्रदेश में बड़ी संख्या में गौशाला बनाई जाएगी
  • स्व सहायता समूह को गौशाला का संचालन सौंपा जाएगा

ये भी पढ़ें- गौ-कैबिनेट की पहली बैठक, स्व सहायता समूह के सदस्य करेंगे गौशालाओं का संचालन, सालरिया में बनेगा गौ-पशुपालन केंद्र

गौ कैबिनेट के बाद तुरंत आगर मालवा पहुंचे शिवराज

दरअसल गौ कैबिनेट की पहली बैठक आगर मालवा में होनी थी. लेकिन अचानक फैसले को बदल दिया गया और भोपाल में गौ कैबिनेट की बैठक हुई. आपको ये भी जानना चाहिए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगर मालवा की जिस गौ अभ्यारण्य में गायों की पूजा की. उस गौ अभ्यारण्य का ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया था. ईटीवी भारत की टीम ने हर कंपाउंड का जायजा लिया तो स्थिति काफी गंभीर दिखाई दी थी. हर कंपाउंड में गाय बेसुध दिखाई दी. कई जगह गाय मृत पड़ी हुई थी तो कहीं पर गाय मरने का इंतजार कर रही थी. मीडिया में मामला जैसे ही उजागर हुआ बैठक को भोपाल शिफ्ट कर दिया गया ये भी एक वजह हो सकती है.

ये भी पढ़ें- गौ-कैबिनेट की पहली बैठक से पहले गौ-अभ्यारण्य पहुंचा ईटीवी भारत, हालात देखकर दंग रह जाएंगे आप

2014 से लगातार योजनाएं बनती गईं

भाजपा ने 2014 में अपने घोषणा पत्र में गौ रक्षा का मुद्दा उठाया था. एमपी में गायों के आधार कार्ड बनवाए गए. 2017 में बीजेपी के ऐलान के बाद देश का पहला गौ अभयारण्य बना. विधानसभा 2018 के पहले भाजपा ने गौमाता को जमकर उठाया था.1962 पशुधन संजीवनी' योजना के नाम से भाजपा ने मोबाइल वैन भी बनाई थी.

ये भी पढ़ें- गौ कैबिनेट गाय और सियासत, आखिर क्या है गौ संवर्धन की सच्चाई ?

गाय के खुराक में 90 फीसदी की कटौती

मध्य प्रदेश की गौशालाओं में इस समय 1.80 लाख गायों को रखा गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में पशुपालन विभाग का बजट 132 करोड़ रुपए रखा था, जबकि 2020-21 में तो यह सीधे 11 करोड़ रुपये हो गया, यानी लगभग 90 फीसदी की कटौती कर दी गई. मतलब गाय की खुराक का बजट 20 रुपए से घटकर एक रुपए 60 पैसे हो गई.

बहराल मध्यप्रदेश में एक बड़ा वोट बैंक गाय भी है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. शिवराज की नजर जरुर 2023 के विधानसभा चुनाव में भी होगी. इसलिए शिवराज अभी से प्रदेश में खुद को एक्टिव ही रखना चाहते हैं और कांग्रेस के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते.

Last Updated : Nov 22, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details