मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीके कुठियाला के हस्तक्षेप के कारण बढ़ गई यूनिवर्सिटी के नए कैंपस की लागत, जांच में खुलासा - , MP News

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के नए कैंपस के निर्माण में पूर्व कुलपति ब्रजकिशोर कुठियाला के हस्तक्षेप की बात सामने आ रही है. अब EOW इस पूरे मामले में बारीकी से पड़ताल कर रही है.

बीके कुठियाला पर एक और आरोप

By

Published : Jul 4, 2019, 3:26 PM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में आर्थिक अनियमितताओं के मामले में फरार चल रहे पूर्व कुलपति ब्रजकिशोर कुठियाला की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राजधानी के बिशन खेड़ी इलाके में तैयार हो रहे MCU कैंपस की लागत को लेकर सवाल उठने लगे हैं. माना जा रहा है कि MCU के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला ने इस नए कैंपस के निर्माण में भी हस्तक्षेप किया था, जबकि इस कैंपस के निर्माण की जिम्मेदारी एमपी हाउसिंग बोर्ड को दी गई थी. इसके चलते इसके निर्माण में 40 से 45 करोड़ रुपए की लागत ज्यादा आई है.

माखनलाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला पर एक और आरोप

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की 3 सदस्यीय जांच टीम ने 10 अध्यायों में EOW को आर्थिक अनियमितता संबंधी जांच रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि कुठियाला नए कैंपस के निर्माण में भी अनधिकृत तरीके से हस्तक्षेप करते थे, जिसकी वजह से इसके निर्माण में 40 से 45 करोड़ रुपए की लागत ज्यादा आ गई. EOW की टीम इस पूरे मामले को लेकर एमपी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे किसी अवैध राशि की मांग तो नहीं करते थे.

माखनलाल यूनिवर्सिटी का नया कैंपस तैयार करने के लिए करीब 150 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था और यह भी जिम्मेदारी तय कर दी गई थी कि इसका निर्माण एमपी हाउसिंग बोर्ड करेगा. इसके बावजूद भी पूर्व कुलपति बीके कुठियाला ने इस प्रोजेक्ट में मनमानी कर दखल दिया. जिसके चलते जो राशि बचाई जा सकती थी, वह भी बचाई ही नहीं जा सकी. अब EOW इस पूरे मामले में बारीकी से पड़ताल कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details