भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने अपने पद से देर रात इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज दिया है. दीपक तिवारी को वरिष्ठ पत्रकार होने के नाते एक वर्ष पहले ही कमलनाथ सरकार के द्वारा कुलपति का दायित्व सौंपा गया था.
एमसीयू के कुलपति दीपक तिवारी ने दिया पद से इस्तीफा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में जब से दीपक तिवारी को कुलपति बनाया गया है तब से उनका कार्यकाल भी काफी चर्चा में रहा है, क्योंकि इस दौरान विश्वविद्यालय में कई तरह के विवाद भी सामने आए. हालांकि दीपक तिवारी जब से विश्वविद्यालय के कुलपति बने थे, तब से ही वे लोगों से ज्यादा मेलजोल नहीं रखते हैं. यही वजह रही कि वे ज्यादा सुर्खियों में भी नहीं रहे हैं.
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दीपक तिवारी को कुलपति बनाया गया था, लेकिन 15 माह की सरकार के सत्ता परिवर्तन के बाद एक बार फिर से बीजेपी की वापसी हुई है और यह माना जा रहा था कि कांग्रेस शासनकाल में जिन लोगों की नियुक्ति हुई है उन पर गाज गिरना निश्चित है. यही वजह है कि दीपक तिवारी ने उससे पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
दीपक तिवारी ने सोशल मीडिया पर भी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए लिखा है कि 'माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में कुलपति के रूप में आज मेरा अंतिम दिन है. शुरुआत में मैं पिछले एक साल से विश्वविद्यालय के कामकाज में मेरे लिए दिए गए सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद करता हूं. मैं अपने सभी छात्रों और दोस्तों के लिए शैक्षणिक चर्चा और रचनात्मक गतिविधियों के लिए हमेशा उपलब्ध हूं'