मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माखनलाल विश्वविद्यालय का फर्जी रिजल्ट मामला पहुंचा साइबर सेल, मामले की होगी जांच

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषणा के पहले ही वायरल हो गया.विश्वविद्यालय प्रबंधन ने साइबर सेल में इस पूरे मामले की शिकायत कर जांच की मांग की है.

माखनलाल विश्वविद्यालय, भोपाल

By

Published : Jul 24, 2019, 10:31 PM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषणा के पहले ही वायरल हो गया. हालांकि अब यह मामला साइबर सेल में पहुंच गया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने साइबर सेल में इस पूरे मामले की शिकायत कर जांच की मांग की है.

फर्जी रिजल्ट मामला पहुंचा साइबर सेल

प्रबंधन ने तर्क दिया है कि परीक्षा परिणामों के डाटा प्रोसेसिंग हेतू विश्वविद्यालय की अनुबंधित प्रोफेसर संस्था क्रिप्स द्वारा मई-जून 2019 के परिणामों के डाटा की जांच के दौरान कुछ मीडिया पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम का डाटा यू आर एल पर कुछ समय के लिए वायरल हो गया था.
यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा परिणामों के लिए क्रिप्स मानस के साथ अनुबंध किया गया है. क्रिप्स संस्था द्वारा अनुबंध के उपयोग तालिका का उल्लंघन किया गया है जिस कारण विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल असर पड़ा है. जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मामले में जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details