17 घंटे बाद MCU की छात्राओं ने तोड़ा अनशन, विश्वविद्यालय प्रबंधन के नोटिस के बाद फैसला - MCU students break their fast
भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पिछले 17 घंटे से धरने पर बैठे छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के नोटिस के बाद अनशन खत्म कर दिया है.
भोपाल। माखनलाल विश्वविद्यालय की छात्राओं के समर्थन में विश्वविद्यालय पहुंची साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने छात्राओं के विषय में राज्यपाल लालजी टंडन को अवगत कराया. दरअसल प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल लालजी टंडन ने विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी को फोन कर मामले की जांच के आदेश दिए. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्राओं को नोटिस दिया गया, राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद साध्वी प्रज्ञा दोबारा विश्वविद्यालय पहुंची ओर छात्राओं को नोटिस मिलने बाद ही रवाना हुई.