भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय पर चल रही कांग्रेस सरकार की कार्रवाई का असर अब छात्रों पर देखने को मिल रहा है. कार्रवाई के चलते छात्रों की क्लासेस ही नहीं हो पाई हैं, जिसके चलते छात्रों ने कुलपति दीपक तिवारी को सेमेस्टर परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
MCU छात्रों ने सेमेस्टर परीक्षा आगे बढ़ाने को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन - memorandum
विश्वविद्यालय में चल रही सेमेस्टर परीक्षा 27 मई को रख दी गई है. जिसका टाइम टेबल भी आ चुका है लेकिन छात्रों को उनके कोर्स में कुछ नहीं आता क्योंकि क्लासेस नहीं होने के चलते उन्हें कुछ पढ़ाया ही नहीं गया. जिससे नाराज छात्रों ने एनएसयूआई के साथ मिलकर दीपक तिवारी को ज्ञापन सौंपा है
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में चल रही सेमेस्टर परीक्षा 27 मई को रख दी गई है. जिसका टाइम टेबल भी आ चुका है लेकिन छात्रों को उनके कोर्स में कुछ नहीं आता क्योंकि क्लासेस नहीं होने के चलते उन्हें कुछ पढ़ाया ही नहीं गया. जिससे नाराज छात्रों ने एनएसयूआई के साथ मिलकर दीपक तिवारी को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि 23 मई को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए और परीक्षा जून-जुलाई में रखे जाने की मांग की है.
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय पर EOW की कार्रवाई चल रही है जिसके चलते उन्हे पढ़ाने वाले प्रोफेसर पर भी कार्रवाई हो रही है, लिहाजा प्रोफेसर क्लासेस नहीं ले पा रहे और छात्रों की पढाई भी नहीं हो पा रही है.