भोपाल। किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर सरकार घिरती दिख रही है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने सरकार पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राज ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले किसानों को दो लाख तक का कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कर्ज माफी पर नियम और शर्तें थोप दी गईं. लिहाजा संगठन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
कर्ज माफी पर नियम-शर्तें थोपकर सरकार ने किसानों से किया छल, 15 सितंबर से बड़े आंदोलन की चेतावनी - सीएम कमलनाथ
किसान कर्ज माफी को लेकर सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन कर्जमाफी न होने पर 15 सितंबर तक उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष राहुल राज का कहना है कि जिन किसानों के दो लाख से ज्यादा का कर्ज है. उनकी कर्ज माफी पर सरकार अपना रुख स्पष्ट करे क्योंकि सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में ये कहा था कि कर्ज किसानों पर कितना भी हो, पर दो लाख तक का कर्ज सरकार चुकाएगी, लेकिन अब सरकार इसमें नियम-शर्तें जोड़ दी है.
राहुल का कहना है कि किसानों के दो लाख से एक रुपए भी कर्ज ज्यादा रहेगा तो उसका कर्ज माफ नहीं होगा. इस नियम के लागू होने के बाद पांच लाख किसानों को कर्जमाफी योजना से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसी के विरोध में 15 सितंबर के बाद कमलनाथ सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा. साथ ही संगठन की मांग ये भी है कि बकाया भावांतर राशि, सोयाबीन फसल का मुआवजा, गेहूं की बोनस राशि किसानों को दी जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.