मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम के दो हिस्से करने से पहले मेरी लाश के दो टुकड़े करने होंगे- आलोक शर्मा - महापौर आलोश शर्मा चेतावनी

महापौर आलोक शर्मा ने भोपाल नगर निगम के दो हिस्से होने पर सरकार दो चेतावनी दी है. महापौर ने कहा है कि निगम के दो टुकड़े होने पर उन्हें उनकी लाश के दो टुकड़े करने होंगे.

Mayor Alok Sharma
महापौर आलोक शर्मा

By

Published : Jan 15, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 5:33 PM IST

भोपाल। नगर निगम को दो भागों में बांटने को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है. महापौर आलोक शर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार को चुनौती दी है. उन्होंने कि अगर भोपाल के दो टुकड़े होते हैं तो उन्हें मेरी लाश पर से होकर गुजरना होगा.

आलोक शर्मा ने दी चेतावनी


महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल शहर को दो भागों में बांटा जाता है, तो वह उनकी लाश के दो हिस्से होने के बाद ही कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि ये सब सरकार राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कर रही है. इसलिए किसी भी कीमत पर भोपाल के दो टुकड़े नहीं होने दूंगा.


बता दें राज्य सरकार ने पहले ही महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से न करवाते हुए पार्षदों द्वारा करवाने का फैसला लिया है. भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने को लेकर बीजेपी प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर है. बीजेपी का आरोप है कि धार्मिक और राजनीतिक फायदा उठाने के उद्देश से सरकार ये फैसला करना चाहती है.


इसी के चलते एमपी नगरीय निकाय के चुनाव टलते जा रहे हैं. नगरीय निकाय का कार्यकाल 16 फरवरी को खत्म हो रहा है. इसकी जगह सरकार पर्यवक्षक नियुक्त कर रही है. चुनाव को लेकर अभी तक अधिसूचना भी जारी नहीं की गई है. जिससे कहा जा सकता है कि नगरीय निकाय के चुनाव तीन से चार महीने के बाद ही हो पाएंगे.

Last Updated : Jan 15, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details