मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महापौर आलोक शर्मा की फिसली जुबान, कहा- 'भोपाल का नहीं होने देंगे विकास'

भोपाल नगर निगम के महापौर आलोक शर्मा की बोलते-बोलते जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि वे भोपाल का विकास नहीं होने देंगे.

महापौर आलोक शर्मा की फिसली जुबान

By

Published : Oct 15, 2019, 5:09 PM IST

भोपाल। भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. बीजेपी ने इसके खिलाफ पहले दिन से हल्ला बोल रखा है. मंगलवार को भोपाल शहर के सभी बीजेपी पार्षद महापौर आलोक शर्मा के बंगले पर जमा हुए. यहां से सभी पार्षद बस में सवार होकर कलेक्टर कार्यालय के लिए रवाना हुए हैं.

इस दौरान बीजेपी के सभी पार्षदों ने 'रघुपति राघव राजा राम कांग्रेस को सद्बुद्धि दे राम' इस तरह के नारे भी लगाए. एक बार फिर भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटे जाने को लेकर महापौर आलोक शर्मा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बंटवारे से शहर की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जो हम होने नहीं देंगे. इसके खिलाफ हम कोर्ट भी जाएंगे.

सरकार पर हमले के दौरान महापौर आलोक शर्मा की बोलते-बोलते जुबान फिसल गई. महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल शहर का हम विकास होने नहीं देंगे. जब तक महापौर को ये बात समझ आती, तब तक बात मुंह से निकल चुकी थी.

वहीं कांग्रेस ने बयान को हाथों हाथ लेते हुए सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. कांग्रेस मीडिया विभाग के समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भी महापौर आलोक शर्मा के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि दिल की बात जुबां पर आ ही गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details