भोपाल। राजधानी भोपाल में बन रही स्मार्ट सिटी के लिए कमेटी तो बन गई, लेकिन अभी तक परामर्श दात्री कमेटी की पिछले 4 सालों में कोई बैठक नहीं हुई है. इसके लिए भोपाल महापौर आलोक शर्मा केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखकर शिकायत वाले हैं.
स्मार्ट सिटी को लेकर बनी कमिटी की पिछले 4 सालों में नहीं हुई एक भी बैठक, महापौर ने जताई नाराज़गी
राजधानी में बन रही स्मार्ट सिटी के लिए परामर्श दात्री कमेटी की बैठक नहीं होने पर भोपाल महापौर ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में कमेटी की एक भी बैठक नहीं हुई है. इसकी शिकायत वे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखकर करेंगे.
आलोक शर्मा के मुताबिक स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों के काम किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कमेटी की एक भी बैठक नहीं की गई है, जिससे जनप्रतिनिधि इसमें अपना सुझाव रख सकें.
महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि इस मुद्दे को वे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने भी उठा चुके हैं और अब केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सूरी को भी पत्र लिखकर इसकी शिकायत करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि परामर्श दात्री कमेटी की बैठक के जरिए जनप्रतिनिधि सलाह दे सकते हैं कि कौन-कौन से काम किए जाने चाहिए और गड़बड़ियों पर अंकुश लगाया जा सकता है.