मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महापौर आलोक शर्मा ने व्यापारियों को दी दिवाली की बधाई - Diwali in bhopal

दिवाली का उत्साह पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने व्यापारियों के बीच पहुंचकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी .

महापौर ने व्यापारियों को दी दिवाली की बधाई

By

Published : Oct 28, 2019, 3:34 AM IST

भोपाल। पूरे देश में रविवार को हर्षोल्लास के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया गया. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई और उपहार दिए. इस मौके पर भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने जनता के बीच जाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी. आलोक शर्मा ने चौक बाजार, इतवारा जुमेराती, घोड़ा नक्कास, बुधवारा मार्केट पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की बधाई दी.

महापौर ने व्यापारियों को दी दिवाली की बधाई

नगर निगम महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि दीपावली का पर्व सभी जगह उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. भोपाल का गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां की गौरवशाली परंपरा रही है कि हर इस त्योहार पर हिंदू मुस्लिम एक साथ होकर हर त्यौहार को मनाते है. यहां गंगा जमुनी तहजीब आज भी कायम है. उसी का निर्वाहन करते हुए हम भी सभी व्यापारी भाइयों से मिलने के लिए आए हैं और सभी को सुख समृद्धि के पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे है. ईश्वर से यही कामना कर रहे हैं कि दीपावली का पर्व सभी के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details