मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

FIR दर्ज होने पर बोले मेयर आलोक शर्मा, कहा- दिग्विजय सिंह के इशारे पर किया जा रहा है प्रताड़ित - दिग्विजय सिंह

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को लेकर महापौर आलोक शर्मा और शहर अध्यक्ष विकास विरानी पर केस दर्ज किया गया है. मेयर ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सब कांग्रेस प्रत्याशी के इशारों पर हो रहा है.

भोपाल

By

Published : May 11, 2019, 6:41 PM IST

भोपाल। महापौर आलोक शर्मा और शहर अध्यक्ष विकास विरानी पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है, दोनों पर बिना इजाजत बीजेपी अध्यक्ष का रोड शो करवाने का आरोप है. अमित शाह के भोपाल आगमन पर जिला प्रशासन ने सिर्फ उनके स्वागत की इजाजत दी थी. लेकिन आलोक शर्मा और विकास विरानी ने प्रशसान के आदेश को दरकिनार करते हुए रोड शो करवाया.

FIR दर्ज होने पर बोले आलोक शर्मा

एफआईआर दर्ज होने के बाद मेयर आलोक शर्मा ने कहा कि अमित शाह के रोड़ शो के लिए हमने वाकायदा प्रशासन से अनुमति ली थी. शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन कांग्रेस के इशारों पर काम कर रहा है और गलत तरीकों से हमारे ऊपर झूठे मुकदमें बनाएं गए है. उन्होंने कहा इस मुकदमें के खिलाफ हम न्यायालय में अपना पक्ष रखेंगे.
दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अधिकारियों पर दबाव बनाकर बीजेपी नेताओं पर झूठे केस करवा रहे हैं. उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. इन सब का जबाव भोपाल की जनता देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details