मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मई में कोरोना ने बरपाया कहर, औसतन 177 लोग हर दिन हुए संक्रमित, रिकवरी रेट भी बढ़ा - मध्यप्रदेश कोरोना रिकवरी रेट

भोपाल में मई महीने में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, लेकिन राहत खबर ये है कि, इस दौरान रिकवरी रेट में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है.

may month corona cases increase in madhya pradesh
मई में कोरोना का कह

By

Published : Jun 1, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 6:23 PM IST

भोपाल।देश समेत प्रदेश में भी मई महीने में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या आठ हजार के पार हो चुकी है, लेकिन आधे से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पिछले एक महीने में मिले हैं. मई के महीने में औसतन 177 लोग हर रोज कोरोना की जद में आए. पिछले 2 महीने में ये सबसे ज्यादा संक्रमण की दर है. मई के पहले हफ्ते की तुलना में आखिरी हफ्ते में मरीजों की संख्या में दोगुनी रफ्तार से इजाफा हुआ है. हालांकि राहत की खबर ये है कि, इस दौरान संक्रमितों के रिकवरी रेट में भी काफी तेजी आई है. पिछले हफ्ते करीब 1426 नए मामले सामने आए हैं. वहीं करीब 1434 कोरोना मरीज संक्रमण से निजात पा चुके हैं.

मई में कोरोना ने बरपाया कहर

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट, राष्ट्रीय रिकवरी रेट से अधिक है. हालांकि मई के आखिरी हफ्ते में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा है. पिछले 7 दिनों में 69 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 18 से 24 मई के बीच प्रदेश में कोरोना से 42 लोग की मौत हुई थी. वहीं 1233 संक्रमण के मामले सामने आए थे. जिनमें से करीब 1006 मरीज रिकवर हुए थे.

इस तरह बढ़े कोरोना के मरीज

मई महीने में कोरोना की रफ्तार पर नजर डाली जाए तो, 27 अप्रैल से 3 मई तक 747 मरीज सामने आए थे. मई के पहले हफ्ते यानी 4 मई से 10 मई तक 777 कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं 11 मई से 17 मई के बीच कोरोना संक्रमितों के मामलों में 75 फीसदी की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई. इस दौरान कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1363 तक पहुंच गई थी. इसी तरह 18 से 24 मई के बीच कोरोना के 1233 नए मरीज मिले. वहीं 24 से 31 मई के बीच करीब 1426 मरीज पाए गए.

Last Updated : Jun 1, 2020, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details