मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

May 2023 Festival: तीज-त्योहारों से भरा रहेगा मई का महीना, बुद्ध पूर्णिमा से गंगा दशहरा तक की देखें पूरी लिस्ट - jyeshtha month 2023 festivals date

May 2023 Festival Date: मई महीना शुरु हो चुका है. हर साल की तरह इस साल भी मई माह में कई अहम तीज त्योहार पड़ रहे हैं. इस रिपोर्ट में जानिए किस दिन कौन सा व्रत व त्योहार मनाया जाएगा.

May 2023 Festival
मई 2023 के त्योहार

By

Published : May 1, 2023, 9:43 AM IST

Updated : May 1, 2023, 10:01 AM IST

May 2023 Festival Date: मई महीने की शुरुआत हो चुकी है, इस महीने कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. हिंदू पंचाग के अनुसार मई का महीना ज्येष्ठ माह कहलाता है. मई महीने में हिंदू धर्म के कई व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं. इस माह की शुरुआत भी शुभ तिथि से हुई है. मई की पहली ही तारीख को मोहिनी एकादशी का व्रत है. इसके साथ ही इस माह कई एकदाशी तिथियां आने वाली हैं. वहीं कई जयंती एवं दिवस भी मई में मनाए जाएंगे. आइए जानते हैं इस महीने कौन कौन से व्रत त्योहार पड़ेंगे.

Also Read: संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

शादी-विवाह के मुहुर्त भी बने: मई का महीना कई तीज त्योहारों से भरा रहेगा. इस महीने कई एकादशी का शुभ संयोग बन रहा है. जिससे धार्मिक दृष्टि से मई महीने का महत्व अधिक हो गया है. मई महीने में मोहिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, बुद्ध पूर्णिमा, गणेश चतुर्थी व्रत, गायत्री जयंती, निर्जला एकादशी सहित कई प्रमुख त्योहार पड़ने वाले हैं. हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी को अत्यंत ही शुभ माना गया है. 31 मई 2023 को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी. इसके सात ही मई के महीने में शादी-विवाह के लिए कई मुहूर्त होंगे.

दिनांक वार त्योहार
1 मई सोमवार मोहिनी एकादशी, मजदूर दिवस, महाराष्ट्र और गुजरात स्थापना दिवस
3 मई बुधवार प्रदोष व्रत, अखिल भारतीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस
4 मई गुरुवार नृसिंह चतुर्दशी, मासिक शिवरात्रि, गुरु अमरदास जयंती
5 मई शुक्रवार वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण, कूर्म जयंती, गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस
6 मई शनिवार मोतीलाल नेहरू जयंती, भूलाभाई देसाई पुण्यतिथि, ज्येष्ठ मास प्रारंभ, नारद जयंती
7 मई रविवार विश्व हास्य दिवस, मीन समाज मंदिर दिवस
8 मई सोमवार गणेश चतुर्थी व्रत, विश्‍व रेड क्रास दिवस
9 मई मंगलवार गुरु रविंद्रनाथ टैगोर जयंती
10 मई बुधवार अपरा एकादशी, छत्रपति साहू महाराज पुण्यतिथि
12 मई शुक्रवार पंचक प्रारंभ
14 मई रविवार मदर्स डे, शम्भाजी जयंती, मृणाल सेन जयंती
15 मई सोमवार केवट जयंती, अपरा अचला एकादशी व्रत, वृषभ संक्रांति, अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस,
17 मई बुधवार पंचक समाप्त, प्रदोष व्रत, शिव चतुर्दशी व्रत
19 मई शुक्रवार वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, वट अमावस्या व्रत
23 मई मंगलवार गुरु अर्जुनदेव पुण्यतिथि, विनायक चतुर्थी व्रत
30 मई मंगलवार गायत्री जयंती, गंगा दशहरा
31 मई बुधवार निर्जला एकादशी, रानी अहिल्या जयंती
Last Updated : May 1, 2023, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details