भोपाल। गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित निजी गोदाम में अचानक आग लग गई, आग लगने से लाखों का सामान जल गया. आग सुबह 6.30 बजे के करीब आग लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.
भोपाल: निजी गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - fire in bhopal
गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक निजी गोदाम में अचानक आग लग गई, आग लगने से गोदाम में रखा लाखों का सामान जल गया, घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
अशोका गार्डन थाना पुलिस के मुताबिक सुबह साढ़े 6 बजे के करीब लोगों ने गोदाम से धुआं निकलते देखा. जिसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. गोदाम में खाने पीने का सामान व तेल बड़ी मात्रा में भरा था. जिसकी वजह से आग ने पूरे गोदाम को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया.
करीब डेढ़ दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग किस वजह से लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. आग से लाखों का सामान जल गया है.