मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुजरातः राजकोट में '7 लेयर' मास्क का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू - सस्पिन बाउंडेड

राजकोट में एक निजी कंपनी ने कोराना संक्रमण के बाद सुरक्षा को देखते हुए 7 लेयर मास्क का उत्पादन शुरू कर दिया है. ये मास्क करीब 30 महिलाएं बना रही हैं. इसके अलावा, कंपनी में नए प्रवेशकों को कंपनी की ओर से वेतन के साथ एक महीने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

Mass production of Seven Layer masks started
सात लेयर' मास्क का उत्पादन शुरू

By

Published : May 25, 2021, 10:42 AM IST

Updated : May 25, 2021, 2:50 PM IST

गुजरातः राजकोट में '7 लेयर' मास्क का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू

राजकोट (गुजरात):राजकोट के मेटोडा जीआईडीसी में एक कपड़ा कारखाने के एक युवा उद्यमी भावेश भाई बुसा ने एक नई पहल की है. पिछले साल कोरोना के समय स्पोर्ट्सवियर कंपनी को ऑर्डर मिलना बंद हो गया था. इस दौरान राजकोट कलेक्टर रेम्या मोहन ने उद्योगपतियों को वेंटिलेटर, पीपीई किट के साथ-साथ मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया. इस कंपनी के मालिक ने भी मास्क बनाने का फैसला किया. उस समय बाजार में एन-95 मास्क की मांग इतनी अधिक थी कि वो सभी के लिए किफायती नहीं था. इसलिए, उन्होंने कुछ ऐसा देने का फैसला किया जो सस्ता और गुणवत्तापूर्ण है.

गुजरात के रोजकोट में सात लेयर मास्क का उत्पादन शुरू

बाजार में वर्तमान में उपलब्ध एन-95 मास्क की तुलना में मास्क को अधिक टिकाऊ और सुरक्षित बनाने के लिए राजकोट के उद्योगपति और उनकी टीम ने बैक्टीरिया फील्टर्ड मटेरियल की डिजाइन तैयार की. जिसमें बैक्टीरिया फिल्टर्ड मटेरियल के रूप में मेल्ट बल्नो और सस्पिन बाउन्डेड लेयर 5-इन-1 मटेरियल परत वाला मास्क तैयार किया. यह मास्क भारत की 2 कंपनियां बनाती हैं. इसके अलावा ट्रिपल प्रोटेक्शन के लिए पोलियस्टर फैब्रिक और अंदर की तरफ कॉटन लेयर जोड़ने के साथ 7 लेयर का पाइटेक्स ब्रान्ड के साथ मास्क बनाया.

जिला उद्योग केंद्र द्वारा लोन के साथ सब्सिडी और अत्याधुनिक कटिंग मशीन सहीत लगभग 55 जापानी मशीनें पहले से ही उपलब्ध कराये गये थे. लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर और माल मटेरियल के लिए अधिक पूंजी की आवश्यकता के कारण उन्हें लोन लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.

गुजरात के रोजकोट में सात लेयर मास्क का उत्पादन शुरू

Vaccination नियमों में बदलाव, नहीं होगी Online Appointment की जरूरत

कैपिटल और इन्टरेस्ट में सब्सीडी भी कराई गई है उपलब्ध

केंद्र द्वारा गुजरात औद्योगिक नीति-2018 के तहत MSME उद्योग को लोन के सिवाय कैपिटल और इंटरेस्ट में सब्सिडी भी उपलब्ध कराई गई. नियमानुसार कंपनी को औद्योगिक नीति के तहत 60 लाख के ऋण के बदले 10 लाख 54 हजार कैपिटल सब्सिडी और 5 लाख 23 हजार 262 रुपये बतौर इंट्रेस्ट सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया गया है.

मास्क से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. भावेश भाई ने इस काम के लिए महिला कारीगर रखे हैं. कारखाना में 30 महिलाओं की टीम काम कर रही है. मास्क बनाने की प्रक्रिया में मटेरियल का लैयरिंग, ड्रॉइंग, कटिंग, सिलाई, बॉर्डर, मास्क टेस्टिंग ओर पैकिंग आदि कामगिरी में ये महिलाएं नियोजित हैं.

गुजरात के रोजकोट में सात लेयर मास्क का उत्पादन शुरू

30 महिलाओं का ग्रुप

मास्क बनाने के काम से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. भावेश भाई ने इस काम के लिय महिला कारीगर रखे. कारखान में 30 जितनी महिलाओं की टीम बनाई गई है. आईएसओ स्टैन्डर्ड के साथ मास्क की गुणवत्ता की वजह से पाइटेक्स मास्क की गुजरात सहित अन्य राज्यों में भी मांग है. रोजाना 3500 मास्क का उत्पादन होता है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और लंदन में भी इस मास्क की मांग है.

कंपनी की ओर से सिंगल यूज 4 लेयर मास्क को किफायती दाम में मार्केट में लाने की तैयारी शरू कर दी गई है. इसी के साथ बच्चों के लिए अलग-अलग साइज व रंगों के मास्क उपलब्ध कराए गए हैं.

Last Updated : May 25, 2021, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details