मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में कैदी बना रहे मास्क, अब तक 50 हजार से ज्यादा मास्क तैयार

भोपाल सेंट्रल जेल में बंद कैदी कोरोना के इस काल में मास्क बना रहे हैं. अब तक कैदी 50 हजार से ज्यादा मास्क तैयार कर चुके हैं. इन मास्क के लिए एक कीमत भी तय की गई है.

Face masks remain prisoners
कोरोना काल में कैदी बना रहे फेस मास्क

By

Published : May 31, 2020, 1:47 PM IST

भोपाल। कोरोना काल में भोपाल सेंट्रल जेल में बंद कैदी फेस मास्क बना रहे हैं. अब तक कैदी 50 हजार से भी ज्यादा मास्क तैयार कर चुके हैं. इन डबल लेयर मास्क को पुलिस, होमगार्ड और बटालियन समेत अस्पतालों में वितरित किया जा रहा है. इन मास्क के लिए एक कीमत भी तय की गई है. ऑर्डर के हिसाब से मास्क तैयार कर दिए जा रहे हैं.

कोरोना काल में कैदी बना रहे फेस मास्क
कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों सबसे ज्यादा खपत सैनिटाइजर और मास्क की हो रही है. मध्यप्रदेश में अलग-अलग संस्थाएं और पुलिसकर्मियों के परिवार मास्क तैयार कर कोरोना यौद्धाओं को वितरित कर रहे हैं. इसी कड़ी में भोपाल सेंट्रल जेल में बंद कैदी भी लगातार मास्क तैयार कर रहे हैं. जेल में अब तक 50 हजार से भी ज्यादा डबल लेयर फेस मास्क तैयार किए गए हैं. इन मास्क को जरूरत के हिसाब से जेल मुख्यालय के पास आ रही मांग को देखते हुए, पुलिस जवान, होमगार्ड के जवान और बटालियन समेत अस्पतालों में वितरित किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि भोपाल जेल में करीब तीन हजार कैदी सजा काट रहे हैं. इन सभी कैदियों को भी जेल में बने दो-दो मास्क दिए गए हैं. जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके, इसके अलावा जेल स्टाफ को भी यही मास्क दिए गए हैं. आमतौर पर जेल और अपराधियों का नाम सुनते ही लोग सकते में आ जाते हैं. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए कैदी भी कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना यौद्धाओं के लिए सुरक्षा कवच तैयार कर रहे हैं. जेल में कैदियों को मास्क तैयार करने के लिए कॉटन का कपड़ा, सिलाई मशीन समेत सभी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है जो मास्क बनाने के लिए जरूरी है. अलग-अलग शिफ्ट में यहां कैदी मास्क तैयार करने का काम लगातार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details