भोपाल। जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेने वाले शहीद मनीष विश्वकर्मा का पार्थिव शरीर देर शाम राजधानी पहुंच गया. शहीद का पार्थिव शरीर प्लेन से देर शाम राजा भोज एयरपोर्ट पर लाया गया है. तिरंगे में लिपटे एमपी के लाल को आर्मी के जवानों ने भोपाल में सेना को सुपुर्द कर दिया है, जहां आर्मी के अधिकारियों और जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. बुधवार को सुबह पांच बजे शहीद का पार्थिव शरीर भोपाल से उनके पैतृक गांव खुजनेरजिला राजगढ़ के लिए रवाना किया जाएगा.
मनीष उरी सेक्टर में पदस्थ थे, 22 अगस्त शुक्रवार रात में पेट्रोलिंग के दौरान लैंडमाइन ब्लास्ट में घायल हो जाने के बाद उन्हें श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. दो दिन तक जवान का इलाज चलता रहा और रविवार को मनीष ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया. जवान का अंतिम संस्कार आज बुधवार को उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. बुधवार सुबह 5 बजे आर्मी की टीम तिरंगे के साथ उन्हें लेकर कुरावर पचोर के रास्ते होते हुए खुजनेर पहुंचेगी.