भोपाल।राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि, आरोपी ने एक महिला के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
एडिशनल एसपी रजत सकलेचा के मुताबिक पीड़िता ने कुछ साल पहले आरोपी सत्यनारायण पटेरिया से 2 लाख रुपये उधार लिए थे, इसके बदले सत्यनारायण ने महिला से ब्लैंक चेक लिए थे. पुलिस ने बताया कि, पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पैसे को लेकर आरोपी विवाहिता पर लगातार दबाव बना रहा था. जब महिला, सत्यनारायण का पैसा वापस नहीं कर सकी, तो एक उसने एक महिला साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया.