मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उधार के पैसे नहीं चुकाने पर शख्स ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार - भोपाल

राजधानी भोपाल के महिला अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोलार थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि, आरोपी ने एक महिला के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

Code picture
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 15, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 8:12 PM IST

भोपाल।राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि, आरोपी ने एक महिला के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

महिला के साथ किया दुष्कर्म

एडिशनल एसपी रजत सकलेचा के मुताबिक पीड़िता ने कुछ साल पहले आरोपी सत्यनारायण पटेरिया से 2 लाख रुपये उधार लिए थे, इसके बदले सत्यनारायण ने महिला से ब्लैंक चेक लिए थे. पुलिस ने बताया कि, पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पैसे को लेकर आरोपी विवाहिता पर लगातार दबाव बना रहा था. जब महिला, सत्यनारायण का पैसा वापस नहीं कर सकी, तो एक उसने एक महिला साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया.

पीड़ित महिला थाने पहुंची और सत्यनारायण और उसका साथ देने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मामले की जांच जारी है.

सरकारी मुलाजिम है आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी सत्य नारायण सरकारी मुलाजिम है. आरोपी का साथ देने वाली महिला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details