भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुमशुदा महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. कुछ दिन पहले महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की, तो वह एक युवक के साथ मिली.
महिला ने युवक पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, कई दिन से थी लापता - bhopal news
कई दिनों से लापता महिला को पुलिस ने ढूंढ लिया है. वो एक युवक के साथ मिली. अब उसने एक युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार का आरोप लगाया है. इस महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही उसके पति ने दर्ज कराई थी.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप
महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग का है. लंबे समय से महिला का उस युवक से संबंध है, लेकिन महिला की शादी किसी और से हो गई. इसके बावजूद भी आरोपी महिला पर शादी का दबाव बना रहा था. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Nov 16, 2019, 8:09 AM IST