भोपाल।भोपाल में 18 सितम्बर को होने जा रहा एक खास विवाह विच्छेद समारोह चर्चा का विषय है. इसमें विवाह की तरह ही कार्यक्रम भी रखे गए हैं. जयमाला विसर्जन, बारात निर्गमन के साथ जेंट्स संगीत, सद्बुध्दि शुध्दिकरण यज्ञ और मानव सम्मान में कार्य करने हेतु सात कदम और सात प्रतिज्ञा भी दिलाई जाएंगी. इस आयोजन में बीते ढाई साल में तलाक लेकर मुसीबत बन गई शादी शुदा जिंदगी से बाहर आए 18 पुरुषों को विवाह विच्छेद के दस्तावेज़ भी समारोहपूर्वक दिए जाएँगे. इस आयोजन का मकसद यही कि तलाक की प्रक्रिया में जिन पुरुषों ने मानसिक प्रताड़ना झेली है. वो नए सिरे से उत्साह के साथ फिर नई जिंदगी शुरु कर पाएं. )divorce celebration trends) (Marriage Separation Celebration) (Divorce Celebration Party)
बारात निर्गमन, जयमाला विसर्जन क्यों:ये आयोजन कर रही सस्था भाई के अध्यक्ष जकी अहमद कहते हैं यूं समझिए कि ये दूसरा जीवन है उनका. टूटी शादियों में लड़की पक्ष से मिली प्रताड़ना कानूनी लड़ाई और आर्थिक मोर्चे से टूटकर कई तो खुदकुशी तक कर लेते हैं. जिस भाई वेलफेयर सोसायटी के बैनर पर ये आयोजन हो रहा है उसके अध्यक्ष जकी अहमद बताते हैं शादी का आप जश्न मनाते हैं. लेकिन तलाक का उत्सव उससे ज्यादा जरुरी है. क्योंकि 100 में से भले 30 शादियां टूटें लेकिन उसके बाद पुरुष जिस ट्रामा से गुजरता है.