मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम दिल्ली में आराम फरमा रहे है, प्रदेश में है अराजकता का माहौल: नरोत्तम मिश्रा - भोपाल

प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने तबादलों, बिजली कटौती और जल संकट को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है.

नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री

By

Published : Jun 6, 2019, 5:26 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादलों, बिजली कटौती और जल संकट को लेकर राजनीति गरमा रही है. वहीं इन सब मामलों को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि जब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी मुख्यमंत्री की बात नहीं मान रहे तो मंत्रियों और विधायकों की विषात क्या है. उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है.

नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार ट्रांसफर और ट्रांसफार्मरों में ही उलझी हुई है. सरकार ने इतने तबादले कर दिए हैं कि प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता का माहौल है. जिसका जहां ट्रांसफर किया जा रहा है वो अधिकारी वहां जाना नहीं चाहता, जिसको हटाया जा रहा है, वो वहां से हटना नहीं चाहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति खराब हैं और मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली में आराम फरमा रहे हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने बिजली कटौती को लेकर कहा कि अगर बीजेपी सरकार के वक्त खराब ट्रांसफॉर्मर खरीदे गए थे तो उस वक्त बिजली गुल क्यों नही होती थी. ये बातें सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने के लिए की जा रही हैं. अगर कांग्रेस इसकी जांच कराना चाहती है, तो करा सकती है. वहीं कांग्रेस के हार पर समीक्षा करने वाली बात पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस हार नहीं मानने वाली हैं. क्योंकि ईवीएम कुछ बोल नहीं सकती, इसलिए वे ईवीएम पर ही दोष लगाएंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details