भोपाल । प्रदेश की राजधानी भोपाल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब बाजारों को सिर्फ पांच दिन खोलने का फैसला लिया गया है. भोपाल में कोरोना की स्थिती को लेकर की गई समीक्षा बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को शहर का कोई भी बाजार नहीं खुलेगा.
प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति में कुछ खास सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है, क्योंकि प्रदेश के कई जिले लगातार संक्रमण का शिकार होते जा रहे हैं. राजधानी भोपाल में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. राजधानी के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां अब संक्रमित मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं. इन सभी स्थितियों के मद्देनजर मंत्रालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कोरोनावायरस की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई है, इस समीक्षा बैठक के दौरान भोपाल जिले की स्थिति पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई है.
इस चर्चा के बाद सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए भोपाल जिले की सभी दुकानें 5 दिनों तक खोलने का निर्णय लिया है. इसके अलावा अब भोपाल के मार्केट शनिवार और रविवार को पूर्ण रुप से बंद रहेंगे. मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला मौजूद रहे.
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने और मृत्यु दर कम करने के लिए आईआईटीटी (आईडेंटिफाई, आयसोलेट, टैस्ट एण्ड ट्रीट) रणनीति का प्रभावी क्रियान्वयन जारी रहे, लॉकडाउन खुल जाने के कारण नए कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे हैं, थोड़ी सी भी असावधानी संक्रमण बढ़ा सकती है. उन्होंने कहा, सभी कलेक्टर अपने-अपने जिलों में पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ रणनीति पर कार्य करें .सीएम ने कहा कि भोपाल सहित पूरे प्रदेश में फीवर क्लीनिक्स को प्रभावी बनाया जाए.
लापवाहों पर कार्रवाई के आदेश