मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में खुल सकते हैं बाजार, कलेक्टर ने की व्यापारियों के साथ बैठक - भोपाल कलेक्टर

राजधानी भोपाल में फिर से बाजार खोलने की तैयारी की जा रही है, इस संबंध में मगंलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर तरूण पिथौड़े, डीआईजी ईरशाद वली और महापौर आलोक शर्मा ने व्यापारियों के साथ बैठक की.

भोपाल
bhopal

By

Published : May 26, 2020, 2:25 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में बाजार कल से खुल सकते हैं, लेकिन बाजारों में किस तरह की व्यवस्था रहेगी, बाजार एक दिन छोड़कर खोला जाएगा या फिर किसी तरह की नई व्यवस्था की जाती है, इसके लिए जिला प्रशासन पूरा खाका तैयार कर रहा है.

संभवत बुधवार से भोपाल के ज्यादातर बाजार खोल दिए जाएंगे. आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में सभी व्यापारी संघ और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ अधिकारियों ने बैठक की गई है. कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर तरूण पिथौड़े, डीआईजी ईरशाद वली और महापौर आलोक शर्मा ने व्यापारियों के साथ बैठक की.

बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स, कपड़ा व्यापारियों समेत अन्य सभी व्यवसायी मौजदूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में बुधवार से बाजार खोलने पर सहमति बन गई है. बस अब ये खाका तैयार किया जा रहा है कि बाजारों को किस तरह से खोलना है. अल्टर्नेट डे दुकाने खोलने को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है.

साथ कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुकानों बाजारों पर किस ग्राहकों के लिए क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध करवाना है, इसे लेकर भी प्लानिंग की जा रही है. आज शाम तक बाजारों को लेकर पूरा श्येड्यूल तैयार कर लिया जाएगा. जिसके बाद बाजारों, मार्केट्स को लेकर जिला प्रशासन निर्देश जारी करेगा. भोपाल कलेक्टर ने कहा कि हम ऐसे डर कर और हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते, जल्द ही बाजार खोले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details