भोपाल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा शनिवार देर रात तक सभी विभागों में ताबड़तोड़ तबादले किए गए. इन तबादलों की सूची में तहसीलदारों, जेल विभाग, जिला शिक्षा अधिकारियों और नायब तहसीलदारों के नाम हैं.
मंत्री गोविंद सिंह से विवाद के बाद चर्चा में रहे तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह किरार को सीहोर से भोपाल पदस्थ किया गया है.
तहसीलदारों की तबादला सूची
जल विभाग में हुए तबादलों के तहत जेल अधीक्षक लक्ष्मण कुमार सिंह भदोरिया को क्षेत्रीय जेल प्रबंधन एवं शोध संस्थान भोपाल से केंद्रीय जेल इंदौर, संतोष लाडिया को केंद्रीय जेल उज्जैन से भोपाल पदस्थ किया गया है.
जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची कुछ दिनों पहले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से विवाद को लेकर चर्चा में आए तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह किरार को सीहोर से भोपाल पदस्थ किया गया है.
जिला आबकारी अधिकारियों की तबादला सूची
राजगढ़ में पदस्थ तहसीलदार निशा पांडे को सिवनी से, मोहम्मद सिराज को बड़वानी से, राजेश सोनी को गुना से, बजरंग बहादुर सिंह को उज्जैन से, सुनील जायसवाल को नीमच से और ब्रह्म स्वरूप श्रीवास्तव को इंदौर भेज दिया गया है.
आबकारी विभाग अधिकारियों की तबादला सूची