मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर उठ रहे हैं कई सवाल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल - Vikas Dubey congress reation

उज्जैन के महाकाल मंदिर से हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का संबंध विकास दुबे से जोड़ा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Vikas Dubey arrested
विकास दुबे की गिरफ्तारी

By

Published : Jul 9, 2020, 7:07 PM IST

भोपाल।हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. कानपुर मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों को मारकर फरार घूम रहा विकास दुबे एमपी पुलिस के शिकंजे में आ गया है. अब क्योंकि इतने बड़े अपराधी को मध्यप्रदेश में पकड़ा गया है तो यहां का शासन-प्रशासन और पुलिस अपनी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर लोग दो खेमों में बंट गए हैं. साथ ही विकास दुबे की गिरफ्तारी किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं लग रही है.

एक खेमे में ऐसे लोग हैं. जो एमपी पुलिस और शिवराज सरकार की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग तो इस गिरफ्तारी का श्रेय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी दे रहे हैं. इनमें एक नाम है फिल्ममेकर अशोक पंडित का. जिन्होंने ट्वीट किया है कि 'योगी आदित्यनाथ जी ने जो डर का माहौल बनाया था, ये उसी का नतीजा है कि विकास दुबे अपने बिल से बाहर निकलने को मजबूर हुआ. अब ये सरेंडर हो या फिर गिरफ्तारी, ये सिर्फ और सिर्फ योगी के डर की वजह से हुआ है.'

वहीं दूसरे खेमा शिवराज सरकार पर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. जिसके तार गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से जोड़े जा रहे हैं. इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि 'नरोत्तम मिश्रा यूपी विधानसभा चुनाव में कानपुर के प्रभारी थे, विकास दुबे ने उस राज्य में आत्म समर्पण किया जहां नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री हैं. ये संयोग है, प्रयोग है या फिर सत्ता का दुरुपयोग है?' गौरतलब है कि विकास दुबे कई पार्टियों का सदस्‍य रहा है, इसमें बीजेपी भी एक है. यूपी बीजेपी के कुछ नेताओं से उसके नजदीकी कनेक्‍शन होने की बात भी मीडिया रिपोर्ट में आ चुकी है.

इस सिलसिले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. पटवारी ने कहा कि 'मॉर्निंग वॉक करके नहाने के बाद मंदिर में दर्शन करने के बाद बंदे ने आराम से गिरफ्तारी दे दी.'पूर्व सीएम और दिग्‍गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी गिरफ्तारी की परिस्थितियों को लेकर संदेह जताते हुए मामले की न्‍यायिक जांच की मांग की है.

उन्होंने ट्वीट किया कि 'मैं शिवराज जी से विकास दुबे की गिरफ़्तारी या सरेंडर की न्यायिक जांच की मांग करता हूं. इस कुख्यात गैंगस्टर के किस किस नेता और पुलिसकर्मियों से सम्पर्क हैं जांच होनी चाहिए. विकास दुबे को न्यायिक हिरासत में रखते हुए इसकी पुख़्ता सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि सारे राज सामने आ सकें.'

वहीं यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर विकास दुबे की गिरफ्तारी पर इस तरह का ट्वीट किया है.

आप Chronology से जुड़े कुछ तथ्य समझिए

  • विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार हुआ.
  • नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश के गृह मंत्री है.
  • नरोत्तम मिश्रा उज्जैन के प्रभारी मंत्री है.
  • नरोत्तम मिश्रा कानपुर चुनाव में प्रभारी थे.
  • विकास दुबे कानपुर का रहने वाला है.

गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर आम लोग भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने यूपी पुलिस की क्षमता पर सवाल उठाया है, तो कोई कह रहा है कि ये एक फिल्म की कहानी है, जिसका क्लाइमेक्स अभी बाकी है.

विकास दुबे की गिरफ्तारी
यूपी पुलिस पर निशाना
एमपी पुलिस की तारीफ
योगी सरकार पर सवाल

हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर विरोधियों को जबाव दिया है कि 'जिनको लगता है की महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएंगे, उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details