मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vaccination पर Confusion! लग रहा Covaxin, पहुंच गए Covishield लगवाने - vaccination second dose

भोपाल (Bhopal) टीकाकरण महा अभियान (mp vaccination mahaabhiyan) के दूसरे चरण के दूसरे दिन लोगों में भारी कंफ्यूजन देखने का मिला, जहां कई लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच गए, जबकि आज सिर्फ कोवैक्सीन का टीका ही लगना था, पर जानकारी के अभाव में लोग सेंटर पर पहुंच गए, जिसके चलते असुविधा का सामना करना पड़ा.

vaccination campaign second phase
टीकाकरण महा अभियान का दूसरा चरण

By

Published : Jul 3, 2021, 1:11 PM IST

भोपाल(Bhopal)। एमपी टीकाकरण महा अभियान (mp vaccination maha abhiyan) के दूसरे चरण का आज यानि शनिवार को दूसरा दिन था. जिसको लेकर लोगों में खासा कंफ्यूजन हुआ. बड़ी संख्या में कई लोग सेंटरों पर पहुंच गए. वॉलिंटियर्स के मना करने के बाद ही लोग वापस गए. शनिवार को सरकार ने सिर्फ कोवैक्सीन के दूसरे डोज की व्यवस्था की थी. ऐसे में सेंटर पर जानकारी के अभाव के चलते बड़ी संख्या में लोग कोविशील्ड का टीका लगवाने के लिए पहुंचे गए . जबकि वैक्सीनेशन ड्राइव सिर्फ कोवैक्सीन का टीका लगवाने वाले लोगों के लिए थी. सेंटर पहुंचे लोगों का आरोप है शासन को पहले से इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए थी.

vaccination campaign


कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद नजर आए
प्रदेश में शनिवार के दिन सिर्फ कोवैक्सीन का सेकंड डोज ही लगना था. ऐसे में कई वैक्सीनेशन सेंटर को बंद किया गया है .नगर निगम के संचालित सभी वार्ड कार्यालयों में शनिवार को वैक्सीनेशन नहीं किया गया. क्योंकि डोज की कमी और सिर्फ सेकंड डोज लगाने के चलते यह व्यवस्था की गई थी.आज शनिवार को केवल कोवैक्सीन का दूसरा डोज ही लगेगा. जिसकी संख्या प्रदेशभर में मात्र 3 लाख 60 हजार ही है.

सोमवार को लगेगा कोविशील्ड का टीका

आपने कोविशिल्ड का पहला टीका लगवाया है और दूसरा टीके की समय सीमा आपके पास आ गई है .तो उसके लिए आपको आज यानी शनिवार को जाने की जरूरत नहीं है. अब आपको सोमवार को ही टीका केंद्रों पर जाकर टीका लगवाना पड़ेगा. कोवीशिल्ड के लिए सोमवार का दिन यानी 5 जुलाई का दिन निर्धारित किया गया है. इस दिन कोवीशिल्ड का दूसरे डोज का टीका ही लगाया जाएगा. यानी पहले डोज का कोई भी टीका इस दिन भी नहीं लगेगा.

MP Vaccination Mega Campaign: 12 बजे तक 57000 लोगों को लगी Covaxin की दूसरी डोज

एमपी में 2 करोड़ से अधिक लगे टीके
एमपी में 21 जून से वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया गया था. इस दिन राज्य में करीब 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई. महाअभियान को दौरान 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया. एमपी में अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. महाअभियान के दूसरे चरण में 1 जुलाई को भी मध्य प्रदेश में 9 लाख से अधिक लोगों को टीके लगे थे .जबकि शुक्रवार के दिन टीका नहीं लगा.

प्रदेश को हर सप्ताह 50 लाख वैक्सीन डोज की है जरूरत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश को हर सप्ताह कम से कम 50 लाख डोज की जरूरत है. केंद्र सरकार अगर हमारी डिमांड को पूरा करती है. तो नवंबर तक पात्र आबादी 100% वैक्सीन के सुरक्षा कवच में आ जाएगी. वैक्सीन के 50 लाख डोज का स्टॉक होना चाहिए. प्रदेश में 21 से 30 जून तक वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया. इस दौरान 50 लाख से ज्यादा डोज लगाए गए. मध्य प्रदेश पिछले 10 दिन में तीन बार देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकार्ड बना चुका है. अधिकारियों का कहना है, यदि डिमांड के अनुरूप डोज उपलब्ध हों, तो 4 महीने में पात्र आबादी 100% वैक्सीनेट हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details