मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजयादशमी: सीएम शिवराज सहित कई नेताओं ने दी की शुभकामनाएं - CM Shivraj congratulated the country

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

Photo
फोटो

By

Published : Oct 25, 2020, 11:02 AM IST

भोपाल। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा, देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा की पावन पर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. श्रीराम और रावण दोनों शक्ति संपन्न थे. अंतर केवल इतना था कि एक के पास अहंकार की शक्ति थी और दूसरे के पास सत्य की. जब अहंकार और सत्य का सामना हुआ, तब विजय सत्य की ही हुई. यही संदेश भगवान श्रीराम के चरित्र से हमें मिलता है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी विजयादशमी की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि असत्य पर सत्य एवं बुराई पर अच्छाई की जीत के महापर्व दशहरा की आप सभी को आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी देश और मध्यप्रदेश वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने भी ट्वीट कर लिखा है कि असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयादशमी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details