मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश की अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर लाने में जुटे शिवराज, 20 अप्रैल से कई उद्योगों को मिलेगी अनुमति - cm's meeting with industrialist

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन के बीच वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के उद्योगपतियों के साथ समीक्षा बैठक की.इस दौरान 20 अप्रैल से शुरु होने वाली फैक्ट्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई.

bhopal
भोपाल

By

Published : Apr 19, 2020, 4:42 PM IST

भोपाल। कोविड-19 संक्रमण की वजह से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही सभी जगह केवल सन्नाटा पसरा है. प्रदेश के सभी उद्योग बंद पड़े हुए हैं और इन उद्योगों में काम करने वाले मजदूर अपने अपने गंतव्य स्थानों पर पलायन कर चुके हैं तो वहीं कई मजदूर अभी भी राज्य एवं जिलों की सीमाओं पर अपने घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से खड़े करने की तैयारी में जुट गई है.

सरकार के द्वारा 20 अप्रैल से कई उद्योगों को अनुमति दिए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रदेश में एक बार फिर से उद्योग संचालित करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के कई उद्योगपतियों के साथ सीधा संवाद किया है. इस संवाद के माध्यम से उन्होंने उद्योगपतियों की समस्याओं को भी सुना है साथ ही सरकार की गाइडलाइन को लेकर भी बातचीत की है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'आपके सहयोग से प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को फिर से खड़ा करेंगे. भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए उसमें दिए गए उद्योगों को ही 20 अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि संक्रमित क्षेत्रों से कोई भी मजदूर कार्य पर न आए. कार्य क्षेत्रों पर मास्क, सेनिटाइजर सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन किया जाए.

कोरोना से बचाव एवं उपचार की प्रभावी रणनीति

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उद्योगपतियों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से बचाव एवं उपचार की प्रभावी रणनीति पर काम किया जा रहा है. प्रदेश में 9 टेस्ट लैब निरंतर कार्य कर रही हैं. प्रदेश की टेस्टिंग क्षमता निरंतर बढ़ रही है . विशेष विमान से टेस्टिंग सैम्पल दिल्ली भी भिजवाए जा रहे हैं. इंदौर में लगभग 4 लाख व्यक्तियों का सर्वे किया गया है. इलाज के लिए सर्वोत्तम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.

उच्च गुणवत्ता की है मध्यप्रदेश की पीपीई किट्स

मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से कहा कि आप लोगों द्वारा मध्यप्रदेश में बनाई गई पीपीई किट्स उत्तम गुणवत्ता की हैं. प्रदेश में लगभग 10 हजार किट्स रोज बन रही हैं. हमारी कई फैक्ट्रियों में हाईड्रोक्सी-क्लोरोक्वीन गोलियां बनाई जा रही हैं.

सुझाव महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रतिनिधियों से कहा कि आप लोगों के द्वारा दिए गए सुझाव महत्वपूर्ण हैं. आपको उद्योगों के संचालन में हरसंभव सुविधा गाइड लाइन का पूरा पालन करते हुए दी जाएगी. उद्योगों के संचालन में इस बात का पूरा ध्यान रखें कि कोरोना संक्रमण बिल्कुल न फैले.

मजदूरों के रूकने की व्यवस्था

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने औद्योगिक प्रतिनिधियों से कहा कि वे कार्य स्थल पर ही यथासंभव मजदूरों के रुकने की व्यवस्था करें. बाहर से यदि आना-जाना आवश्यक हो, तो उसके लिए वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मजदूरों को बिठाया जाए और कार्यस्थल पर भी इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए.

मिल जाएगी अनुमति

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों को 20 अप्रैल से उद्योग संचालित करने की आवश्यक अनुमति शीघ्र मिल जाएंगी. साथ ही मजदूरों को कार्य-स्थल पर आने-जाने के लिए पास भी उद्योग विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से प्राप्त हो जाएंगे.

कार्य अधिक लेने पर दें बढ़ी हुई मजदूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मजदूरों की कमी को देखते हुए यदि कोई उद्योग 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटे की शिफ्ट करना चाहता है, तो उसे अनुमति दे दी जाएगी, परंतु उन्हें उस हिसाब से मजदूरों को बढ़ी हुई राशि देनी होगी .साथ ही 5 के स्थान पर 6 दिन कार्य की भी अनुमति दे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details