भोपाल।कोविड-19 की शुरुआत से ही विशेषज्ञों का यह कहना रहा है कि कोविड-19 की जितनी ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जाएगी, उतनी जल्दी संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकेगा और संक्रमण से होने वाली मौतों को भी रोका जा सकेगा. मध्यप्रदेश में पहले तो कोविड-19 की जांच केवल बड़े शासकीय अस्पतालों तक ही सीमित थी. पर फिर धीरे-धीरे टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाया गया और प्रदेश में कोविड 19 की जांच, सर्दी-जुखाम-बुखार की जांच के लिए फीवर क्लीनिक्स को खोला गया. राजधानी भोपाल में भी बड़े स्तर पर फीवर क्लीनिक्स खोली गई, इस समय भोपाल में 46 फीवर क्लीनिक्स संचालित किए जा रहे है.
फीवर क्लिनिक की अवधारणा
शुरुआत में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर का माहौल था. लोग इसी डर के कारण जांच नहीं करवा रहे थे कि कहीं जांच के लिए अस्पताल जाने पर ही उन्हें संक्रमण ना हो जाए. इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर फीवर क्लीनिक्स को बनाया जिससे लोगों को उनके घर के आस-पास ही कोविड-19 की जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्हें बड़े शासकीय अस्पतालों में जाकर लाइन में न लगना पड़े. इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति को सामान्य सर्दी जुखाम बुखार है तो वह भी फीवर क्लीनिक में जाकर चिकित्सकीय परामर्श ले सकता है.
राजधानी के फीवर क्लीनिक्स के हाल
सरकार ने जोरों शोरों पर फीवर क्लिनिक्स के ढांचे को तो बना दिया, पर यहां पर भी कई तरह की अव्यवस्थाएं आए दिन देखने को मिलती है. शहर की कई ऐसी फीवर क्लिनिक है जो केवल लैब टेक्नीशियन के भरोसे संचालित हो रही है. तो कुछ ऐसी है, जहां बिजली तक की व्यवस्था नहीं है. शहर के बाबा नगर संजीवनी क्लीनिक में संचालित हो रही फीवर क्लीनिक में बिजली की व्यवस्था तक नहीं है. हालांकि यहां स्टॉफ मौजूद था पर वह भी अंधेरे में बैठकर काम करने को मजबूर है.