भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने से ठंड का असर जारी है. कुछ जिलों में शीतलहर का असर भी देखने को मिला है. तापमान में गिरावट के साथ बढ़ोतरी का दौर भी जारी है. पूरे मध्यप्रदेश में तापमान 5 डिग्री से 10 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है. आने वाले समय में कोई भी बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा नहीं जताई जा रही है.
मध्यप्रदेश के कई जिले शीतलहर के चपेट में, पचमढ़ी का लुढ़का पारा - जिलो में शीतलहर का असर
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिला है. वहीं भोपाल का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 7.9 डिग्री पर बना हुआ है.
पचमढ़ी का लुढ़का पारा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 7.9 डिग्री पर बना हुआ है. सबसे कम तापमान प्रदेश में 5 डिग्री सेल्सियस रायसेन, उमरिया और प्रदेश के एकमात्र स्टेशन पचमढ़ी में 3 डिग्री दर्ज किया गया है.
इन जिलों में शीतलहर का असर
खंडवा, खरगोन और बैतूल में कोल्ड वेव का असर देखने को मिला है. जिससे जिले में ठंड का असर बना हुआ है. प्रदेश के सभी जिलों में 5 से 10 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर दर्ज किया है. खंडवा 6.4 डिग्री,खरगोन 6.8 डिग्री, बैतूल 5.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
बारिश की संभावना नहीं किसानों से नमी बचाने की अपील
मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि फिलहाल में बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में रबी की फसल के लिए किसान से नमी बचाने के उपाय खेतों में करने की बात कही है. जिससे फसल को सूखने से बचाया जा सके. साथ ही अन्य तरीकों से फसलों को पानी देने के काम में भी कोशिश की जा सकती है.