भोपाल। एआईसीसी ने मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. चुनाव कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 7 साल के लंबे इंतजार के बाद हो रहे युवक कांग्रेस के चुनाव को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. खासकर मप्र में कांग्रेस की सरकार होने के कारण कांग्रेस से जुड़े युवा कांग्रेस में कोई न कोई पद हासिल करना चाहता है. प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर प्रदेशभर के युवाओं की दावेदारी देखने को मिल रही है.
7 साल से चुनाव ना होने के कारण एनएसयूआई के सदस्य रहे छात्र भी युवा कांग्रेस में पद के दावेदार हो गए हैं. सदस्यता आधारित इस चुनाव के लिए तमाम दावेदारों ने अपने समर्थक युवाओं को सदस्य बनाना शुरू कर दिया है. तय कार्यक्रम के तहत 22 मार्च को मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा.
फिलहाल मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जो दावेदार सक्रिय नजर आ रहे हैं, उनमें मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और भोपाल जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा घाडगे, बालाघाट लोकसभा के युवक कांग्रेस अध्यक्ष नितिन भोज, जो मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं. युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संजय यादव जो मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे और जीतू पटवारी के करीबी हैं.
सिंधिया गुट से पवन जायसवाल का नाम भी शामिल