मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के शासकीय कन्या स्कूल में आयोजित की गई कई प्रतियोगिताएं, विजेता छात्राओं को किया गया सम्मानित - government girls school of bhopal

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शासकीय स्कूलों में एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते शासकीय स्कूलों में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इस क्रम में जहांगीराबाद के शासकीय कन्या स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया और छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.

government girls school of bhopal
विजेता छात्राओं को किया गया सम्मानित

By

Published : Feb 8, 2020, 6:15 PM IST

भोपाल। महिला एवं बाल विकास द्वारा चलाए जा रहे अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जहांगीराबाद के शासकीय कन्या स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत स्कूल में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें रंगोली. पेंटिंग को शामिल किया गया. इस प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया.

विजेता छात्राओं को किया गया सम्मानित

महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर महिला एवं बाल विकास द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते शासकीय कन्या स्कूलों में भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित कर विभाग बच्चियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में बच्चियों का लिंग अनुपात न्यूनतम स्तर पर है, जिस समान स्तर पर लाने के लिए विभाग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. विभाग द्वारा इस अभियान के तहत शासकीय स्कूल में रंगोली पेंटिंग के साथ ही अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिसमें विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details