भोपाल।मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं का दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. बीजेपी से नाखुश पूर्व राज्यपाल व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे रामनरेश यादव की बहू रोशनी यादव ने कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दाम थाम लिया. कमलनाथ ने यहां उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इसके साथ ही सागर, निवाड़ी और शिवपुरी जिले के बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन किया. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बयान दिया.
शिवपुरी-सागर से भी नेता कांग्रेस में शामिल:शिवपुरी जिले से बीजेपी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू कांग्रेस में शामिल हुए. तो सागर जिले के राहतगढ़ से पूर्व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा भी कांग्रेस में शामिल हुए. सैकड़ों समर्थकों के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. रेगांव से बीजेपी के पूर्व विधायक जुगल किशोर बागरी बेटे और बहू भी कांग्रेस में शामिल हुए. देवराज बागरी और वंदना बागरी ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली. दतिया भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजू दांगी भी कांग्रेस में शामिल हुए.
अरुण यादव ने कहा-अब बदलाव का समय:इधर रोशनी यादव ने कहा कि "वह बीजेपी की रीति नीति से ना खुश थी. जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है. आलाकमान आगे जो भी निर्देश करेगी, वह उसका पालन करेंगी. इधर सदस्यता ग्रहण करने के बाद कमलनाथ पत्रकारों से रु-ब-रु होने वाले थे, लेकिन उनको अपने निवास पर अर्जेंट काम के चलते जाना पड़ा, तो यहां मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने पत्रकारों को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि "अब समय में बदलाव का आ गया है और लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा की कांग्रेस में प्रदेश भर से लोग शामिल हो रहे हैं. आज निवाड़ी, सागर, दतिया जिले के प्रभावशाली नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है.
मंत्रिमंडल के विस्तार पर बोले अरुण यादव: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि "बीजेपी में भगदड़ मची है. बीजेपी इसी भगदड़ को रोकने का प्रयास कर रही है. बुंदेलखंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में मिले जन समर्थन के चलते प्रदेश में बदलाव की बयार चल रही. कांग्रेस में चुनाव कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा, इसका निर्णय दिल्ली से लिया जाएगा. कांग्रेस की सरकार इस बार भरी मतों से बनने जा रही है.
प्याज पर कस्टम ड्यूटी लगा रही केंद्र सरकार: प्याज पर कस्टम ड्यूटी लगाने को लेकर अरुण यादव ने कहा कि "केंद्र और राज्य दोनों की ही सरकारें किसानों के विषय में नहीं सोचती. मध्य प्रदेश में कई सरकारी विभागों के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. पांढुर्णा को जिला बनाने पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीएम को घोषणा मशीन बताया. उन्होंने कहा कि 18 साल में बीजेपी को विकास और महिलाओं की याद नहीं आई, जो अब आ रही है. कांग्रेस के सीएम फेस पर बोले अरुण यादव,
कमलनाथ ही सीएम होंगे.