मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश में भी जारी रही मैनिट छात्रों की हड़ताल, इन मांगों पर अड़े स्टूडेंट - डायरेक्टर और फैकल्टी नहीं

मैनिट भोपाल में आईआईआईटी के छात्रों का दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन, शनिवार को तेज बारिश के दौरान भी अपनी मांगों पर अड़े रहे स्टूडेंट. मंत्री बाला बच्चन तक भी अपनी मांगे संस्थान के छात्रों ने पहुंचा दी हैं.

मैनिट में प्रदर्शन करते छात्र

By

Published : Aug 25, 2019, 3:40 AM IST

Updated : Aug 25, 2019, 6:57 AM IST

भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के ट्रिपल आईटी के छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार को तेज बारिश में भी छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे और भूख हड़ताल कर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई. शिकायत करने के बावजूद भी कॉलेज प्रबंधन की तरफ से आश्वासन तक नहीं मिला, जिससे नाराज छात्रों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा.

तेज बारिश में भी जारी रहा मैनिट के छात्रों का प्रदर्शन


अपनी मांगों को लेकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे मैनिट के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि ट्रिपल आईटी में ना तो डायरेक्टर की नियुक्ति की जा रही है और ना ही उन्हें स्थाई फैकल्टी मिल रही है, ये उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है. छात्रों का कहना है कि क्लासेस मैनिट में लगती हैं और हॉस्टल 22 किलोमीटर दूर आरजीपीवी में दिया गया है.


स्टूडेंट्स की जिद है कि जब तक उन्हें स्थाई डायरेक्टर और फैकल्टी नहीं मिलेगी तब तक इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे क्योंकि, इस समय उनके भविष्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है. छात्रों ने मंत्री बाला बच्चन से भी मदद की गुहार लगाई है.

Last Updated : Aug 25, 2019, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details