भोपाल। मध्य प्रदेश को मंगूभाई छगनभाई पटेल के रूप में नए राज्यपाल मिल गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगूभाई पटेल को प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त कर दिया है. मंगूभाई गुजरात के नवसारी से पांच बार और एक बार अन्य क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. मोदी कैबिनेट में वन एवं पर्यावरण मंत्री का भी पदभार उन्होंने संभाल था.
कौन हैं मंगूभाई छगनभाई पटेल
गुजरात में प्रमुख आदिवासी नेता के रूप में पहचान कायम कर चुके मंगूभाई पटेल ने बीजेपी को मजबूत बनाने में खास भूमिका निभाई है. वह 2014 में गुजरात विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. साल 2013 में उन्हें गुजरात विधानसभा का डिप्टी स्पीकर नियुक्त किया गया था. मंगूभाई छगनभाई पटेल से पहले आनंदीबेन पटेल एमपी और यूपी के राज्यपाल पद पर थीं, जोकि अब सिर्फ यूपी की राज्यपाल होगीं. छगनभाई पटेल एमपी के 19वें राज्यपाल बन गए हैं.
गुजरात के नवसारी में हुआ जन्म
मंगूभाई का जन्म 1 जून 1944 को गुजरात के नवसारी में हुआ. इनकी पत्नी का नाम नर्मदाबेन है और उनकी तीन बेटियां हैं. मंगूभाई पटेल गुजरात के नवसारी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता रहे हैं. वह जनसंघ के समय से ही कार्यकर्ता रहे. पटेल नवसारी में पांच बार और गणदेवी से एक बार विधायक रह चुके हैं.