भोपाल।राजधानी भोपाल में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब राजधानी भोपाल पुलिस को मंगला एक्सप्रेस में विस्फोटक सामग्री होने की जानकारी मिली. भोपाल पुलिस ने तत्काल इस पूरे मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी और रेलवे पुलिस ने तत्काल इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए भोपाल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मिसरोद रेलवे स्टेशन पर मंगला एक्सप्रेस को रोककर सघन चेकिंग अभियान किया. काफी देर तक जांच के बाद जब रेल्वे पुलिस को कोई विस्फोटक सामग्री ट्रेन में नही मिला तो ट्रेन को रवाना किया गया.
एक्सप्रेस में बम की सूचना झूठी निकली:हजरत निजामुद्दीन से चलकर एर्नाकुलम जाने वाली गाड़ी संख्या 12618 मंगला एक्सप्रेस में 10.07.2023 को बम होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल (मध्य प्रदेश) को प्राप्त हुई थी, जो जीआरपी कंट्रोल के माध्यम से आरपीएफ कंट्रोल को मिलते ही तुरंत रेल सुरक्षा बल कर्मियों को सतर्क किया गया. ट्रेन भोपाल स्टेशन से रवाना होकर रानी कमलापति स्टेशन से पास हो रही थी, जिसे मिसरोद स्टेशन पर 17:07 बजे पहुंचने पर रोका गया. इसके बाद आरपीएफ, वाणिज्य एवं जीआरपी के अधिकारी, जवान, बम निरोधक दस्ता के अलावा स्थानीय प्रशासन भी मौके पहुंचा, इसके बाद जांच शुरू की गई.