मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस बार मांडू उत्सव में आप हो जाएंगे 'नतमस्तक', राष्ट्रीय स्तर के कलाकार मचाएंगे धमाल - पर्यटन मंत्री

भोपाल में हर साल मनाया जाने वाला मांडू महोत्सव इस साल बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा, जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.

mandu-festival-will-be-celebrated-on-a-large-scale
बड़े पैमाने पर मनाया जायेगा मांडू उत्सव

By

Published : Dec 20, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:45 AM IST

भोपाल। दिसंबर के आखिर में मनाया जाने वाला मांडू उत्सव हर साल की तुलना में इस साल बड़े पैमाने में मनाया जाएगा. इस उत्सव में इस बार खास तौर पर रुपमती और बाज बहादुर की प्रेमगाथा को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. 28 दिसम्बर से 1 जनवरी तक चलने वाले इस पांच दिवसीय उत्सव में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. जिसमें प्रदेश के स्थानीय कलाकारों के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे.

बड़े पैमाने पर मनाया जायेगा मांडू उत्सव

उत्सव के माध्यम से प्रदेश को मिले नई पहचान

उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि मांडू उत्सव के कारण मध्य प्रदेश की एक अलग पहचान बनी हुई है. इस बार पर्यटन विभाग की कोशिश है कि उत्सव के जरिये मांडू और मध्य प्रदेश की प्राचीन संस्कृति को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान मिलेगी, साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

इस बार उत्सव में न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे बल्कि कई तरह के दूसरे कार्यक्रम भी होंगे. साइक्लिंग, बस सवारी,वाकिंग टूर, फिल्मों का प्रदर्शन,वास्तुशिल्प प्रदर्शनी, खान-पान आदि. इसके अलावा फेमस म्यूजिक बैंड कबीर कैफे, इंडियन ओशन, अंतरिक्ष बैंड भी संगीतों की प्रस्तुति देंगे.

Last Updated : Dec 20, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details