मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मांडू महोत्सव 2021: पर्यटन विभाग ने की घोषणा

By

Published : Feb 10, 2021, 6:38 AM IST

13 और 14 फरवरी को मांडू फेस्टिवल 2021 का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान ऐतिहासिक शहर के अनेक रोचक पहलुओं को सामने लाने की कोशिश की जायेगी.

Mandu Festival
मांडू महोत्सव

भोपाल। आगामी 13 और 14 फरवरी को मांडू फेस्टिवल 2021 का आगाज होगा. इस दो दिवसीय उत्सव का आयोजन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक शहर के अनेक रोचक पहलुओं को सामने लाने की जिम्मेदारी ई-फेक्टर एंटरटेनमेंट ने संभाली है.

दो दिन के मांडू महोत्सव में कलाकारों की धूम
इस महोत्सव में पुराने दौर के आकर्षण से जगमगाते मांडू ने अपनी विरासत, संस्कृति, वास्तुशिल्प और भगनावशेषों के माध्यम से अपनी पहचान स्थापित की है. फेस्टिवल का पूर्वावलोकन किसी भी ट्रैवलर को मांडू के मोहपाश में बंध जाने को प्रेरित करेगा. इस दौरान हेरिटेज वॉक्स, साइक्लिंग टूर, मालीपुर हॉर्स ट्रेल, फोटो प्रतियोगिताएं, योग वर्कशॉप, व्यंजनों की रेल-पेल, कला और शिल्प और संगीत के कार्यक्रम आयोजित होंगे.

मांडू भारत के प्रतिबिंब की तरह है उषा ठाकुर
मांडू फेस्टिवल 2021 की घोषणा कर मध्य प्रदेश सरकार में पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मध्य प्रदेश हर उस पहलू का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारत का प्रतिबिंब है. हमारी धरोहर, संस्कृति और जैव विविधता न सिर्फ भारत से बल्कि दुनियाभर के अनेक क्षेत्रों से सैलानियों को मंत्रमुग्ध करती आई है. राज्य में कई छिपे हुए नगीने भी है और हमारा उद्देश्य ऐसे ही मणि-माणिकों को दुनिया के सामने लाना है. मांडू राज्य ऐसा प्राचीन शहर है, जो अपनी अनूठी संस्कृति और धरोहर के लिए जाना जाता है. मांडू फेस्टिवल 2021 शहर के सौंदर्य और उसके आसपास के इलाकों को सामने लाकर इसे यात्रियों के मानचित्र पर स्थान दिलाएगा.'

पिछले दो साल से आयोजित हो रहा मांडू महोत्सव
मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड समय-समय पर अनेक गतिविधियों का आयोजन करता है, जिनके माध्यम से राज्य के सौंदर्य को सामने लाया जाता है. इंदौर के नजदीक स्थित मांडू की संस्कृति और विरासत अद्भुत है. यहां झीलों, किलों और स्थानीय जनजातियों के रूप में अनूठी धरोहर छिपी हुई है.

मांडू फेस्टिवल 2021 के आयोजन की घोषणा के मौके पर मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने कहा कि 'साफ-स्वच्छ मध्य प्रदेश यहां आने काले सैलानियों के लिए किसी खजाने की खोज की तरह होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details