भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 3 दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब मंदसौर की सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पिछले 14 महीने में अपने विधानसभा और संसदीय क्षेत्र में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया है. विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य ना किए जाने की बात कही है.
मंदसौर के सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने दिया इस्तीफा, तीन दिन से गायब थे डंग - भोपाल न्यूज
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे में एक नया मोड़ आया है. अब मंदसौर की सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पिछले 14 महीने में अपने विधानसभा और संसदीय क्षेत्र में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया है.
विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि उज्जैन संभाग और मंदसौर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस का एकमात्र विधायक होने के बावजूद भी ना तो मुझे मंत्री बनाया गया और ना ही विकास कार्य हुए और ना ही भोपाल में मुझे ठहरने की उत्तम व्यवस्था दी गई. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की सजा मिल रही है कि ना तो मैं कमलनाथ ना दिग्विजय सिंह और ना ही सिंधिया के गुट से हूं. मैं सिर्फ कांग्रेसी हूं, इसलिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफे में लिखा है कि मुझे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता के द्वारा बड़ी आशा एवं उम्मीद के साथ लगातार दूसरी बार विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा गया था, लेकिन बड़े ही दुखी मन से लिखना पड़ रहा है कि 14 महीने बीत जाने के बाद भी विधानसभा क्षेत्र और संसदीय क्षेत्र में लगातार मेरी उपेक्षा की जा रही है.